UGC-NET exam cancelled
UGC NET June 2024 Exam Cancelled: शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार (19 जून) को यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया है। मंत्रालय ने यह फैसला परीक्षा के ठीक एक दिन बाद लिया। नीट-यूजी (NEET-UG) की तरह ही UGC NET Exam का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराती है। साल में दो बार होने वाला ये एग्जाम (June and December) दो शिफ्ट में OMR (पेन और पेपर) मोड में आयोजित होता है।
किस कारण से रद्द हुआ एग्जाम?
एजुकेशन मिनिस्ट्री ने कहा कि 18 जून को भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) से एग्जाम में अनियमितताओं की जानकारी मिलने के बाद UGC NET Exam को कैंसिल किया गया। अब इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) करेगा।
यह घटना NEET पेपर लीक मामले के बीच सामने आई है, जिसका केस अब सुप्रीम कोर्ट में है।
बुधवार देर शाम, शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) को भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई (NCTAU) से परीक्षा के बारे में जानकारी मिली है।
बयान में कहा गया कि “इन जानकारियों से यह संकेत मिलता है कि यूजीसी नेट परीक्षा की की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है।”
फिर से होगी परीक्षा
मंत्रालय ने बताया कि एक बार फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि इस मामले की जांच CBI को सौंपी जाएगी।
जानें UGC NET June Exam 2024 के बारे में-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 18 जून को UGC-NET जून 2024 परीक्षा OMR (पेन और पेपर) मोड में देश के विभिन्न शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की थी।
NET परीक्षा का उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में PhD एडमिशन, असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पदों के लिए होता है। इस बार UGC NET June Exam का आयोजन 300 शहरों में 1200 से अधिक केंद्रों पर हुआ था, जिसमें 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।