facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

तेलंगाना के कई मुद्दों को लेकर मोदी, शाह से मिले तेलंगाना के CM रेड्डी

रेड्डी ऐसे समय पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री अमित शाह से मिले हैं, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी इन दोनों नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आए हुए हैं।

Last Updated- July 04, 2024 | 9:57 PM IST
Revanth Reddy meets Narendra Modi

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। उन्होंने हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की स्थापना एवं ऊर्जा उत्पादन क्षमता सुधारने तथा मतदाताओं से किए वादों को पूरा के लिए केंद्र सरकार से मदद दिए जाने का अनुरोध किया। इससे पहले रेड्डी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले।

उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए तेलंगाना के कुछ जिलों में सुरक्षा शिविर स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया। ये वे क्षेत्र हैं, जहां सीपीआई (माओवादी) का प्रभुत्व रहा है और वह पुन: संगठित हो रहे हैं।

रेड्डी ने शाह से राज्य पुनर्गठन अधिनियम से संबंधित सरकारी भवनों का बंटवारा एवं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आपसी सहयोग जैसे मुद्दों को हल करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की। आंध्र प्रदेश द्वारा संपत्तियों एवं संस्थाओं पर अपना दावा ठोंकने के मामले में तेलंगाना को न्याय दिलाने की मांग की। इन मुद्दों का राज्य पुनर्गठन अधिनियम में कोई जिक्र नहीं है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ऐसे समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री अमित शाह से मिले हैं, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी इन दोनों नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। तेलंगाना सरकार के बयान के अनुसार रेड्डी ने तेलंगाना अधिनियम 2014 में किए गए वादे पूरे करने, भैय्याराम में स्टील संयंत्र स्थापित करने एवं काजीपेट में कोच फैक्टरी लगाने की भी मांग उठाई है।

उन्होंने स्वर्णपल्ली कोयला ब्लॉक को नीलामी सूची से हटाने और इसके साथ-साथ कोयागुडेम एवं सत्तूपल्ली ब्लॉम-3 का आवंटन सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) को करने का भी अनुरोध किया।

First Published - July 4, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट