भारत

Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में थमी बारिश, राहत-बचाव अभियान जारी

स्टालिन ने घोषणा की कि गरीब और आम लोगों की मदद करने के लिए चेन्नई की अम्मा कैंटीन में 16 और 17 अक्टूबर को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 16, 2024 | 2:38 PM IST

Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु के चेन्नई सहित उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बारिश थम गई जिससे लोगों को राहत मिली। वहीं, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है। स्टालिन ने घोषणा की कि गरीब और आम लोगों की मदद करने के लिए चेन्नई की अम्मा कैंटीन में 16 और 17 अक्टूबर को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जोर-शोर से जारी है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत केंद्रों में भेजा है और उन्हें भोजन सहित सभी प्रकार की मदद दी जा रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चेन्नई से लगभग 360 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व तथा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 450 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है।

Also read: Stubble Burning: उच्चतम न्यायालय ने पंजाब, हरियाणा सरकारों को फटकार लगाई, मुख्य सचिवों को तलब किया

मौसम विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 17 अक्टूबर की सुबह चेन्नई के निकट पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है।’’

चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में मंगलवार को रुक-रुक कर भारी बारिश हुई। हालांकि देर रात तक पूरी तरह बारिश बंद हो गई।

First Published : October 16, 2024 | 2:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)