facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

5 फीसदी बायोडीजल मिश्रण के लिए एथनॉल की किल्लत, सरकार का फोकस अब उपयोग किए कुकिंग ऑयल पर

अंतरराष्ट्रीय एनर्जी एजेंसी के अनुसार अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा एथनॉल उत्पादक देश है।

Last Updated- August 11, 2024 | 11:04 PM IST
5 फीसदी बायोडीजल मिश्रण के लिए एथनॉल की किल्लत, सरकार का फोकस अब उपयोग किए कुकिंग ऑयल पर Shortage of ethanol for 5 percent biodiesel mixture, government now focuses on used cooking oil

सरकार 2030 तक देश में बिकने वाले डीजल में 5 फीसदी बायोडीजल मिश्रण के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एथनॉल का उपयोग करने की योजना बना रही थी मगर एथनॉल के उत्पादन में उतार-चढ़ाव को देखते हुए उसे अपनी योजना स्थगित करनी पड़ी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि इसके बजाय यह अब यूज्ड कुकिंग ऑयल या उपयोग किए जा चुके खाद्य तेल (यूसीओ) के उपयोग को दोगुना किया जा रहा है और इसके लिए 2019 में शुरू की गई कुकिंग ऑयल के पुन: इस्तेमाल (आरयूसीओ) पहल का विस्तार करने की योजना है।

यूरोप में व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला बायोडीजल का संदर्भ पारंपरिक रूप से वनस्पति तेल, पशु वसा या रेस्तरांओं के रीसाइकल ग्रीस से तैयार बायोडिग्रेडेबल ईंधन से है। लेकिन सरकार द्वारा बायोडीजल उत्पादन के लिए अधिसूचित फीडस्टॉक की सीमित उपलब्धता की वजह से भारत में बड़े पैमाने पर मिश्रण करने की राह में कई बाधाएं आई हैं।

इनमें गैर-खाद्य तेल, पशु वसा, एसिड ऑयल और यूज्ड कुकिंग ऑयल की सीमित उपलब्धता शामिल हैं।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने लोक सभा को बताया था कि अगस्त 2021 में बायोडीजल मिश्रित डीजल की हिस्सेदारी 0.1 फीसदी से भी कम थी।

एक तेल मार्केटिंग कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016 से तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मिश्रण के लिए 98 करोड़ लीटर से ज्यादा बायो-डीजल का उत्पादन किया मगर वित्त वर्ष 2024 के अंत तक बायोडीजल मिश्रित डीजल की हिस्सेदारी 0.8 फीसदी रही।

हालांकि, केंद्र का पेट्रोल के लिए एथनॉल मिश्रण कार्यक्रम काफी सफल रहा है। 2024 में ई20 पेट्रोल (पेट्रोल में एथनॉल का 20 फीसदी मिश्रण) देश भर के पेट्रोल पंपों पर बिकी के लिए उपलब्ध है। वर्तमान एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2023-24 के दौरान पेट्रोल में मिश्रण का प्रतिशत 13 फीसदी के पार पहुंच गया है। यह केंद्र सरकार के 2025-26 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण हासिल करने की योजना के अनुरूप है। इसके लिए 10.16 अरब लीटर एथनॉल की जरूरत होगी।

अंतरराष्ट्रीय एनर्जी एजेंसी के अनुसार अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा एथनॉल उत्पादक देश है। हालांकि पेट्रोल पर ज्यादा ध्यान दिए जाने से डीजल के वैकल्पिक मिश्रण के रूप में एथनॉल को अलग रखा गया है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘पारंपरिक घरेलू फीडस्टॉक का उपयोग शुरू में पहले कुछ वर्षों के लिए करने का लक्ष्य था। इसके बाद एथनॉल को आजमाया गया और यह भी सफल रहा। मगर एथनॉल की निर्बाध आपूर्ति बड़ी चुनौती है।’

सार्वजनिक क्षेत्र की बीपीसीएल और एचपीसीएल ने एथलॉल मिश्रित डीजल से वाहनों को चलाने का परीक्षण पूरा किया है। अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआत में यह धारणा थी कि बायोडीजल की आपूर्ति बढ़ेगी और घरेलू बाजार में फ्लेक्स ईंधन वाले वाहनों की उपलब्धता कम हो जाएगी। मगर अब ऐसी समस्या नहीं है।’

5 फीसदी बायोडीजल मिश्रण के लक्ष्य की घोषणा बायोफ्यूल पर राष्ट्रीय नीति, 2018 में की गई थी। बायोडीजल पर वस्तु एवं सेवा कर की दर भी घटाई गई थी और खरीद के लिए आकर्षक कीमत की पेशकश की गई थी। 2022 में नीति को संशोधित किया गया था और सरकार ने 2030 की समयसीमा बरकरार रखी।

First Published - August 11, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट