भारत

सुक्खू के गृह जिले में बिजली आपूर्ति प्रणाली के आधुनिकीकरण की 156 करोड़ रुपये की योजना

इस परियोजना से बड़सर और भोरंज विधानसभा क्षेत्रों की तीन दर्जन पंचायतों के लोगों को लाभ होगा

Published by
भाषा
Last Updated- April 19, 2023 | 12:47 PM IST

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत करने के लिए लगभग 156 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड, हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए 156 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि यह राशि नए बिजली सब-स्टेशनों के निर्माण के साथ-साथ ट्रांसफार्मर और लाइनों के आधुनिकीकरण और अन्य कई कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक बार आधुनिकीकरण योजना लागू होने के बाद जिले को बिजली आपूर्ति संबंधी किसी भी समस्या से निजात मिल जाएगी।

इस परियोजना से बड़सर और भोरंज विधानसभा क्षेत्रों की तीन दर्जन पंचायतों के लोगों को लाभ होगा।

First Published : April 19, 2023 | 12:37 PM IST