भारत

Rajasthan : प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को आबूरोड में करेंगे जनसभा

Published by
भाषा
Last Updated- May 05, 2023 | 2:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सिरोही जिले के आबूरोड में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे, ब्रह्मकुमारी संस्‍थान का दौरा करेंगे और फिर आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस शासित राजस्‍थान में इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी रैली होगी। राज्‍य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मोदी ने जनवरी में गुर्जर समुदाय के पूजनीय भगवान देवनारायण की जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया था जबकि फरवरी में उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को समर्पित करने के बाद दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया।

First Published : May 5, 2023 | 2:53 PM IST