भारत

Railway general coach: जनरल कोच में अब यात्रियों को मिलेंगी ज्यादा सीटें, दिसंबर से शुरू होगा नया इंतजाम

रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अब तक 583 जनरल डिब्बे कई ट्रेनों में जोड़े जा चुके हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 20, 2024 | 3:01 PM IST

रेलवे बोर्ड ने 370 ट्रेनों में 1000 नए जनरल डिब्बे जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे रोजाना एक लाख अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अब तक 583 जनरल डिब्बे कई ट्रेनों में जोड़े जा चुके हैं।

नवंबर अंत तक प्रक्रिया पूरी होगी

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “देशभर के सभी रेल जोन और डिवीजनों में शेष डिब्बे जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। यह प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।”

होली 2025 के लिए तैयारियां शुरू

उन्होंने यह भी कहा, “हमने अगले साल 2025 में होली के त्योहारी सीजन में भीड़ को संभालने की योजना और तैयारियां शुरू कर दी हैं।”

10,000 गैर-एसी डिब्बे अगले दो साल में

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अगले दो साल में 10,000 गैर-एसी डिब्बे जोड़ने की योजना है, जिससे आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर सकेंगे। इन डिब्बों का निर्माण चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और कपूरथला के रेल कोच फैक्ट्री में युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि तय समय सीमा पूरी की जा सके।

सुरक्षा और सुविधाओं वाले एलएचबी डिब्बे

रेलवे अधिकारी ने बताया कि ये सभी 10,000 डिब्बे एलएचबी कैटेगरी के होंगे, जिनमें आधुनिक सुरक्षा फीचर्स और यात्री सुविधाएं शामिल होंगी। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : November 20, 2024 | 3:01 PM IST