भारत

PM Vishwakarma Yojana: 2 लाख कारीगरों को मिलेंगे 15,000 रुपये के ई-वाउचर

आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए मिलेगी राशि

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- March 18, 2024 | 11:48 PM IST

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पहले चरण का ट्रेनिंग पूरी कर चुके योग्य कारीगरों व शिल्पकारों को 15,000 रुपये के ई-वाउचर मिलेंगे। इस राशि की बदौलत वे आधुनिक उपकरण खरीद सकेंगे।

सूत्र ने बताया, ‘इस योजना के अंतर्गत 7 लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण किया गया था और इनमें से 2 लाख लोग अपनी बुनियादी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। इनका मूल्यांकन किया गया है और इन्हें चुनिंदा वेंडर से अपने कारोबार से जुड़े आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए ई-वाउचर मुहैया कराए गए हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में इस योजना का उद्घाटन किया था। इन लोगों को यंत्र खरीदने की पहल के अलावा अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई हैं। ये लोग उद्यम का विकास करने के लिए 1 लाख रुपये की उधारी के भी योग्य हैं। विश्वकर्मा पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार इस योजना के लिए 1.5 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था लेकिन 7 लाख लोग ही योग्य मिले हैं।

इन लोगों को ग्राम पंचायत, जिला स्तर और राज्य स्तर पर तीन स्तरीय जांच के बाद पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र दिया गया है।

First Published : March 18, 2024 | 11:27 PM IST