भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभ

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण पर 19,647 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और यह 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 08, 2025 | 4:55 PM IST

PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण को राष्ट्र को समर्पित किया और देश के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप मुंबई वन का भी शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और अन्य कनेक्टिविटी परियोजनाओं के उद्घाटन से शहर की स्थिति एक वैश्विक विकास और अवसर केंद्र के रूप में और मजबूत होगी।”

शुरुआत में 2 करोड़ यात्रियों को मिलेगी सेवा

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण पर 19,647 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और यह 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह हवाई अड्डा सालाना 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख टन कार्गो को संभालने में सक्षम होगा। अंतिम चरण में, यह हवाई अड्डा 9 करोड़ यात्रियों और 32.5 लाख टन कार्गो की क्षमता वाला एक विश्व स्तरीय केंद्र बन जाएगा।

Also Read: सस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरी

नवी मुंबई हवाई अड्डे से जुड़ी खास बातें:

1. भारत का पहला पूर्ण डिजिटल हवाई अड्डा: हवाई अड्डे पर वाहन पार्किंग स्लॉट पूर्व-बुकिंग, ऑनलाइन बैगेज ड्रॉप और इमिग्रेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, पूरी तरह से ऑटोमेटेड और AI-सक्षम टर्मिनल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा।

2. प्रारंभिक क्षमता: 1,160 हेक्टेयर में फैले हवाई अड्डे की शुरूआती स्थिति में एक रनवे और टर्मिनल के जरिए सालाना 2 करोड़ यात्री सेवा ले सकेंगे। पूरी क्षमता पर यह चार टर्मिनल और दो रनवे के जरिए सालाना 15.5 करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा।

3. लागत और रोजगार: इस हवाई अड्डे का निर्माण ₹19,650 करोड़ में हुआ है। यहां से एविएशन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

4. एयरलाइन योजनाएं: इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर जैसी कई एयरलाइंस ने पहले ही देश के विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट संचालन की योजना साझा कर दी है।

5. वाणिज्यिक संचालन: दिसंबर से वाणिज्यिक संचालन शुरू होगा, जिसमें 40% अंतरराष्ट्रीय यातायात होगा, जो धीरे-धीरे बढ़कर 75% तक पहुंच जाएगा। प्रारंभ में हवाई अड्डा प्रतिदिन 12 घंटे संचालित होगा।

6. ‘एंग्जायटी-फ्री’ अनुभव: अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के CEO अरुण बंसल ने इसे “एंग्जायटी-फ्री एयरपोर्ट” बताया। उन्होंने कहा कि यहां AI-सक्षम बैगेज ट्रैकिंग सुविधा से यात्री अपने फोन पर बैगेज की स्थिति देख सकेंगे। उदाहरण के लिए, यह संदेश मिल सकेगा कि आपका बैग कैरोसल नंबर 20 पर है।

7. संपूर्ण कनेक्टिविटी: यह हवाई अड्डा भारत का पहला बड़ा एविएशन हब होगा जो एक्सप्रेसवे, मेट्रो, उपनगरीय रेल और जलमार्ग सेवाओं से जुड़ा होगा।

First Published : October 8, 2025 | 4:49 PM IST