प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की डिजिटल प्रगति को विभिन्न क्षेत्रों में ‘निवेश, नवाचार और मेक इन इंडिया के लिए सबसे अच्छा समय’ बताया। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन सत्र में आज प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की मानसिकता उद्योग और निवेश के विस्तार पर केंद्रित है।
मोदी ने कहा, ‘ आपको याद होगा, जब मैं ‘मेक इन इंडिया’ की बात करता था तो कुछ लोग इसका कितना मजाक उड़ाते थे। संदेह जताने वाले लोग कहते थे कि भारत तकनीकी रूप से उन्नत चीजें कैसे बना पाएगा? देश ने उन्हें करारा जवाब दिया है। जो देश कभी 2जी से जूझ रहा था आज उसी देश के लगभग हर जिले में 5जी पहुंच चुका है।’
रिकॉर्ड समय में स्वदेशी 4जी स्टैक बनाने में भारत की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी न केवल निर्बाध कनेक्टिविटी को सक्षम करेगी बल्कि देशवासियों को तेज इंटरनेट और विश्वसनीय सेवाएं भी प्रदान करेगी।
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से विकसित स्वदेशी 4जी स्टैक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 4जी नेटवर्क को ताकत प्रदान करता है। 27 सितंबर को बीएसएनएल ने देश भर में एक साथ 92,000 से अधिक स्थानों पर अपना नेटवर्क शुरू किया।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले कहा था कि देश में विकसित 4जी स्टैक नेटवर्क अगले छह से आठ महीनों में निर्बाध रूप से 5जी में बदल जाएगा।
दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस परिवर्तन को संभव बनाने के लिए बीएसएनएल का लक्ष्य इस अवधि में 40,000 टावर जोड़ने का है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बीएसएनएल के लिए उपयोगी होने के अलावा 4जी स्टैक निर्यात के लिए भी तैयार है और यह देश के व्यापार विस्तार के लिए एक माध्यम के रूप में काम करेगा।
मोदी ने कहा, ‘चाहे स्वदेशी तकनीक का विकास और विस्तार हो या अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से बौद्धिक संपदा का सृजन हो या फिर वैश्विक मानकों के विकास में योगदान हो, भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत दुनिया भर में एक प्रभावी मंच के रूप में उभरा है।’
मोदी ने कहा कि डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति के साथ भारत उपयोगकर्ताओं को सभी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए पूर्ण साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। देश ने साइबर धोखाधड़ी से संबंधित कानूनों को कड़ा किया है और साथ ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए जवाबदेही भी बढ़ाई है।
मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की क्षमता को पहचान रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संचार बाजार है। दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार भी यहीं है। और बाजार के साथ-साथ हमारे पास श्रमबल, गतिशीलता और वैचारिक दृष्टिकोण भी है। और जहां तक श्रमबल की बात है भारत के पास व्यापक आधार और कौशल, दोनों उपलब्ध हैं।’