PM kisan samman nidhi 17th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पद संभालते ही लाखों किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सोमवार को पदभार संभालते ही किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी देने वाली फाइल पर साइन कर दिए।
बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने सबसे पहला काम पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर साइन के रूप में किया है।
पीएम किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर में 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।’’
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री है।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों के लिए है। इस योजना का मकसद कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के साथ घरेलू जरूरतों के लिए आय सहायता प्रदान करना है। बता दें कि इस योजना के तहत पूरा खर्चा केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाता है।
पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इन 6 हजार रुपये को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।
कैसे चेक करें कि पीएम किसान की किस्त खाते में जमा हुई है या नहीं ?
1: आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2: इसके बाद Farmers corner के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
3: अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता या मोबाईल नंबर और कैप्चा का कोड डालें।
4: अंत में Get Status पर क्लिक करें और आपका स्टेटस स्क्रीन पर जाएगा।
पीएम किसान में लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, कैसे चेक करें?
1: पीएम किसान ऑफिशियल (PM Kisan official website) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
2: Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कौन में दिखेगा।
3: वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।
4: अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।
–इसके बाद लाभार्थी सूची की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।