facebookmetapixel
Stock Market: आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी! सेंसेक्स 513 अंक उछलाChhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेट

PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपये

योजना शुरू होने के बाद अब तक 3.70 लाख करोड़ रुपये किसानों तक पहुंचे; यूपी में 2.15 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

Last Updated- November 19, 2025 | 3:53 PM IST
21st installment of PM Kisan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की, जिसके तहत देशभर के करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं। यह राशि सीधे डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दी गई है। योजना के तहत हर किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये की सहायता मिलती है, जो 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है।

PM-KISAN योजना का उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार ने यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को खेती में मदद के लिए नियमित आर्थिक सहायता मिल सके। यह पूरी तरह केंद्रीय क्षेत्र (Central Sector) की योजना है। अब तक इस योजना के जरिए किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है, और देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवार इससे लाभ उठा चुके हैं। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके भूमि रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हुए हैं और जिन्होंने eKYC पूरा कर लिया है। सरकार ने कहा कि इस योजना का 25% से ज़्यादा पैसा महिला किसानों को मिला है।

किसानों का डेटा और भुगतान एक ही प्लेटफॉर्म पर क्यों जोड़ा गया?

सरकार ने किसानों की जानकारी को सुरक्षित रखने और पैसा सही लोगों तक पहुंचाने के लिए PM-Kisan Portal बनाया है। यह एक राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें किसानों की जानकारी एक समान फॉर्मेट में दर्ज की जाती है। इस पोर्टल का मकसद है कि किसानों को समय पर पैसा मिले, उनका डेटा एक जगह मौजूद रहे, और पैसा उनके बैंक खाते में सुरक्षित तरीके से भेजा जा सके। इस पर यह भी देखा जा सकता है कि किस जिले या गांव के कौन-कौन से किसानों को पैसा मिला है। इससे पूरी व्यवस्था को देखना और संभालना आसान हो गया है।

Also Read | Delhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के किसानों को इस किस्त में कितना लाभ मिलेगा?

उत्तर प्रदेश इस योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस बार यूपी के 2.15 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 4,314.26 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं। अब तक राज्य के किसानों को 20 किस्तों में कुल 90,354.32 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। यह दर्शाता है कि यूपी में किसानों का बड़ा वर्ग इस योजना से लगातार लाभ उठा रहा है।

First Published - November 19, 2025 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट