भारत

2000 का नोट चलाने के लिए लोगों को करनी पड़ रही जद्दोजहद, दूकानदार लेने से कर रहे मना

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 25, 2023 | 5:46 PM IST

पेट्रोल पम्पों, जूलरी स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के अलावा लोगों को दूसरी जगहों पर 2000 रुपये के नोट के जरिये पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोकल सर्कल्स (LocalCircles) के सर्वे के अनुसार, एक तरफ जहां पेट्रोल पंप, जूलरी की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही है वहीं दूसरी तरफ अन्य दूकान वाले 2 हजार का नोट लेने से मना कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को कहा था कि 2000 रुपये का नॉट सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा।

सर्वे के मुताबिक़, बैंक में नोट जमा करने की सुविधा के बावजूद भारतीय 2 हजार रुपये के नोट को किसी तरह खर्च करना चाहते हैं। लेकिन यह आसान नहीं लग रहा है क्योंकि रिटेल सेलर 2,000 रुपये के नोट स्वीकार करने को लेकर ढीला रवैया अपना रहे हैं।

2000 रुपये के नोट से पेमेंट करने में परेशानी

सर्वें में पाया गया कि RBI की घोषणा के बाद 2 हजार रुपये के नोट के जरिये भुगतान करने में 91 प्रतिशत लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सर्वे में शामिल नागरिकों ने कहा कि उन्हें रिटेल स्टोर, केमिस्ट, अस्पताल, सर्विस प्रोवाइडर और यहां तक ​​कि पेट्रोल पंप पर भी 2000 रुपये के नोट से पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोकलसर्कल्स के सर्वे में कहा गया, “ऐसा लगता है कि RBI के 2,000 हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की योजना के बावजूद लोगों में यह डर बढ़ गया है कि क्या यह 30 सितंबर के बाद भी ऐसा ही रहेगा और अगर इसे एक नोट के रूप में स्वीकार नहीं किया गया तो नुकसान हो जाएगा।”

ऐसी खबरें आई हैं कि सरकार साल के अंत तक इस नोट की नोटबंदी कर सकती है।

First Published : May 25, 2023 | 5:46 PM IST