कंपनियां

लक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया

कंपनी का दावा है कि जुलाई 2025 में पेश एमजी साइबरस्टर कंपनी के लक्जरी रिटेल नेटवर्क एमजी सलेक्ट के जरिये बेचे वाहनों से देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्पोर्ट्स कार बन गई

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- October 10, 2025 | 10:56 PM IST

‘वाहन’ के सितंबर 2025 के आंकड़ों के अनुसार जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया भारत के लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस वृद्धि में दो मॉडलों- एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 प्रेसिडेंशियल लिमोजिन का खास योगदान रहा। ये ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं और प्रतीक्षा अवधि तीन से चार महीने की है।

कंपनी का दावा है कि जुलाई 2025 में पेश एमजी साइबरस्टर कंपनी के लक्जरी रिटेल नेटवर्क एमजी सलेक्ट के माध्यम से बेचे गए 256 वाहनों के साथ देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्पोर्ट्स कार बन गई है।

एमजी सलेक्ट के अंतरिम प्रमुख मिलिंद शाह ने कहा, ‘भारत के लक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल करना हमारे मॉडलों को मिले शानदार रेस्पॉन्स का प्रमाण है।’ उन्होंने कहा कि एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 प्रेसिडेंशियल लिमोजिन उन खरीदारों की जरूरतें पूरी करते हैं जो या तो बेहतर परफॉर्मेंस या हाई-ऐंड कम्फर्ट की तलाश में हैं।’

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने लक्जरी पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख शहरों में 14 एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। ये आउटलेट साइबरस्टर और एम9 मॉडल को प्रदर्शित करते हैं और ग्राहकों को उनके अनुरूप रिटेल अनुभव मुहैया कराते हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार सितंबर महीने में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 3,912 वाहन रही जो पिछले सितंबर की 1,021 की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।

साइबरस्टर में डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है जो 510 पीएस और 725 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक सिजर डोर, सॉफ्ट-टॉप रूफ, ब्रेम्बो 4-पिस्टन ब्रेक और पिरेली पी-जीरो टायरों से लैस 20-इंच के स्टैगर्ड अलॉय व्हील शामिल हैं।

First Published : October 10, 2025 | 10:46 PM IST