शाहरुख खान और दीपिका पडुकोणे अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के मध्य प्रदेश में रिलीज होने पर सवालिया निशान लग गए हैं। बुधवार को फिल्म का टीजर और एक गीत रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के एक गीत को अश्लील करार दिया और अभिनेत्री दीपिका पडुकोणे को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थक ठहराया।
मिश्रा ने कहा, ‘गाने में प्रयुक्त वेशभूषा प्रथम दृष्टया बहुत आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पडुकोणे जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। मैं निवेदन करुंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें अन्यथा मध्य प्रदेश में इसे दिखाने की इजाजत देने न देने पर विचार किया जाएगा।’
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष भी सरकार के साथ नजर आये। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि गीत अशोभनीय और गंदा है और यह भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अर्द्धनग्न दृश्य जानबूझकर परोसे जा रहे हैं और वह इसकी निंदा करते हैं। सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘सेंसर बोर्ड ने इसे कैसे पारित किया? क्या उसमें सरकार के प्रतिनिधि नहीं हैं? पहले पैसे देकर काम कराओ और बाद में तूल देकर देश का माहौल खराब करो।’
गौरतलब है कि फिल्म के एक गीत में दीपिका पडुकोणे के भगवा रंग के वस्त्र पहनने और शाहरुख खान के साथ अत्यंत बोल्ड सीन करने को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। गौरतलब है कि ‘बेशर्म रंग’ टाइटल वाला यह गीत दो दिन में तीन करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।