13:18नई संसद को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान
यह इमारत यादों से भरी है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, यह इतिहास से भरा है। यह दुख का क्षण है। आशा है कि नए भवन में सांसदों के लिए अच्छी सुविधाएं होंगी...मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को लेकर असमंजस में थे कि यह सत्र क्यों जरूरी था, बहुत सारे बिल जिनके बारे में बात हो रही है, उन्हें बाद में पेश किया जा सकता था। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार एक भवन से दूसरे भवन में स्थानांतरण का एक विशेष क्षण बनाना चाहती थी और उन्होंने इसे एक विशेष तरीके से करने की कोशिश की है और हम इसे समझ सकते हैं
13:18PM संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे
नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं। अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है...उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है। पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं
12:57लोकसभा में विपक्ष नेता अधीर रंजन का बयान
Parliament Special Session Live: लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने याद किया कि कैसे जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू अपने भाषण के दौरान समय सीमा से आगे बढ़ जाते थे तो स्पीकर घंटी बजाते थे। इसके साथ ही उन्होंने उस समय भारत के लिए नेहरू के योगदान की ओर ध्यान दिलाया जब देश भारत-पाकिस्तान विभाजन, गरीबी और अन्य चुनौतियों से जूझ रहा था।
12:57PM के बाद अधीर रंजन का बयान- आज हमें भी नेहरू जी की बात रखने का अवसर मिलेगा
PM मोदी ने जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित नेहरू और शास्त्री जी से लेकर अटल बिहारी और मनमोहन सिंह जी तक, सब ने देश को नई दिशा दी है। इसके बाद विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया और कहा, आज का दिन भावुक करने वाला है...जिंदगी में कई दोस्त आए, कई गए.. इसी तरह सदन की कार्यवाही भी चल रही है जो चलती रहेगी.. मैं शुरू में ये कहना चाहता हूं कि जब सदन में संविधान की चर्चा हो, आंबेडकर की चर्चा होती है। आज अच्छा लगेगा कि आज हमें भी नेहरू जी की बात रखने का अवसर मिलेगा
12:4619 सितंबर को सुबह नए संसद भवन में होगा सांसदों का ग्रुप फोटोग्राफ
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अगले दिन नए संसद भवन की शुरुआत का शेड्यूल बताया और कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का संयुक्त ग्रुप फोटोग्राफ, राज्यसभा सदस्यों के ग्रुप फोटोग्राफ और लोकसभा सदस्यों का ग्रुप फोटोग्राफ, मंगलवार यानी 19 सितंबर 2023 को 9 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के प्रांगण नंबर 1, द्वार संख्या 1, सेंट्रल हाल के बीच में किया जाएगा।
12:43नई संसद में नई उम्मीद के साथ करेंगे प्रवेश: PM मोदी
नई संसद बिल्डिंग में संसद सत्र के दूसरे दिन का शुभारंभ होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने सांसदों से नई ऊर्जा के साथ भाग लेने की अपील की और कहा, 'मुझे विश्वास है कि जैसे ही हम नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे, हम नई आशा और विश्वास के साथ वहां जाएंगे' मैं सभी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि वे इस संसद की अपनी यादें साझा करें और इसी के साथ पीएम मोदी ने संसद की 75 साल की विरासत पर अपनी टिप्पणी समाप्त की।
12:41PM मोदी मे तेलांगाना गठन पर साधा कांग्रेस पर निशाना
वर्तमान संसद में आज आखिरी कामकाज के दिन प्रधानमंत्री ने नए राज्यों के गठन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'जब झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड बने तो हर जगह जश्न मनाया गया; लेकिन तेलंगाना के निर्माण ने कड़वी यादें छोड़ दीं
12:36धारा 370 से लेकर EWS तक, सरकार के फैसलों का पीएम ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने संसद में उनकी सरकार की तरफ से लिए गए बड़े फैसलों को याद किया और कहा, 'अनेक ऐतिहासिक निर्णय और दशकों से लंबित विषय का स्थाई समाधान भी इसी सदन में हुआ। अनुच्छेद 370 भी इसी सदन में हुआ। वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स, GST का निर्णय, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन में हुआ
12:31प्रधानमंत्री ने पूर्व PM नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहरू से लेकर शास्त्री और वाजपेयी तक, इस संसद ने कई नेताओं को भारत के बारे में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करते देखा है। मोदी ने कहा कि इस संसद भवन में अनेक अवसर ऐसे आये जब सदस्यों के आंसू भी बहे । उन्होंने तीन-तीन प्रधानमंत्रियों -पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के निधन पर सदस्यों की विह्वलता का भी उल्लेख किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- इस सदन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान 'कैश फॉर वोट' घोटाला भी देखा है
12:28संसद पर लगातार बढ़ा लोगों का भरोसा
PM मोदी ने कहा- स्वतंत्रता के बाद, कई लोगों ने देश की सफलता के बारे में संदेह व्यक्त किया; लेकिन इस संसद की शक्ति ने उन्हें गलत साबित कर दिया। उन्होंने कहा, इस सदन की 75 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि संसद पर लोगों का लगातार बढ़ता भरोसा है
12:24संसद में 25 से लेकर 93 साल तक के सांसदों का योगदान शामिल
PM मोदी ने कहा, यह वह प्रतिष्ठित सदन है जिसमें 25 वर्ष की आयु के सदस्यों के साथ-साथ 93 वर्ष की आयु के सदस्यों का भी सक्रिय योगदान देखा गया है
12:18वर्तमान सांसदों की नए संसद भवन में एंट्री सौभाग्यपूर्ण
PM मोदी ने संसद की नई बिल्डिंग में कल शुरुआत होने को लेकर कहा, 'वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं'
12:12Parliament Special Session LIVE: PM मोदी ने महिला सांसदों के योगदान को सराहा
PM मोदी ने कहा, महिला सांसदों की संख्या पहले भले ही कम रही हो, लेकिन धीरे-धीरे उनका प्रतिनिधित्व, योगदान बढ़ रहा है। करीब-करीब 7,500 से अधिक जनप्रतिनिधि अबतक दोनों सदनों में अपना योगदान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस कालखंड में करीब 600 महिला सांसदों ने दोनों सदनों की गरिमा को बढ़ाया है।