भारत

Parliament Special Session: PM मोदी ने कहा- देश के निर्माण में नेहरू, शास्त्री, मनमोहन और वाजपेयी सभी का योगदान

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, '...हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को अलविदा कह रहे हैं। आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की जगह था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 18, 2023 | 3:16 PM IST

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत आज सोमवार से  हो गई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निचले सदन यानी लोकसभा को संबोधित करते हुए  75 साल की संसदीय यात्रा को याद किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भले ही 19 सितंबर से आगामी सत्र नए भवन में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन पुराना संसदीय भवन लाखों भारतीयों को प्रेरणा देता रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि नए परिसर में जाने से पहले इस संसद भवन से जुड़े प्रेरणादायक क्षणों को याद करने का समय आ गया है।

PM Modi ने कहा, ‘हम इस संसद के निर्माण में लगे परिश्रम, कड़ी मेहनत और धन को कभी नहीं भूल सकते।’

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘…हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को अलविदा कह रहे हैं। आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की जगह था। आजादी के बाद इसे संसद भवन की पहचान मिली। यह सच है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों ने लिया था, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते और गर्व से कह सकते हैं कि इसके निर्माण में जो मेहनत, मेहनत और पैसा लगा, वह मेरे देशवासियों का था।’

Also Read: Special Session: संसद की पुरानी बिल्डिंग में कामकाज का आज आखिरी दिन, PM मोदी 11 बजे LS को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि ये सदन से विदाई लेना एक भावुक पल है। उन्होंने कहा कि परिवार जब एक पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें एक पल के लिए उसे झकझोर देती हैं। और हम जब इस सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन-मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है। अनेक यादों से भरा हुआ है।

संबोधन के दौरान PM Modi ने संसदीय कार्यवाही की जिक्र किया और कहा कि इस संसद में कई तरह में कई तरह के अनुभव रहे हैं। नोक-झोंक से लेकर उत्साह औऱ उमंग की यादों को पीएम मोदी ने याद किया।

Also Read: All Party Meeting : कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक लाने पर जोर दिया

PM मोदी ने कहा- संसद के आतंकी हमले को कोई नहीं भूल सकता है

PM मोदी ने पुरानी बिल्डिंग में आज अंतिम कामकाज के दिन संबोधित करते हुए कहा, ‘ना जाने कितने ही अनगिनत लोग होंगे, जिन्होंने हम सब अच्छे तरीके से काम कर सकें, तेजी से काम कर सकें, उसके लिए जिस-जिस ने भी योगदान दिया, उन्हें मैं विशेष रूप से भी और इस सदन की तरफ से भी नमन करता हूं. आतंकी हमला हुआ, पूरे विश्व में ये हमला एक इमारत पर नहीं था, बल्कि एक प्रकार से हमारी जीवात्मा पर ये हमला था।’

उन्होंने कहा, ‘ये देश उस घटना को कभी नहीं भूल सकता है। लेकिन आतंकियों से लड़ते- लड़ते, सदस्यों को बचाने के लिए जिन्होंने अपने सीने पर गोलियां झेलीं आज मैं उनको भी नमन करता हूं।

पत्रकारों पर क्या बोले PM मोदी ?

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र के संबोधन में उन पत्रकारों को भी याद किया जो कई दिनों से संसद में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे पत्रकार जिन्होंने संसद को कवर किया, शायद उनके नाम जाने नहीं जाते होंगे लेकिन उनको कोई भूल नहीं सकता है। सिर्फ खबरों के लिए ही नहीं, भारत की इस विकास यात्रा को संसद भवन से समझने के लिए उन्होंने अपनी शक्ति खपा दी।’ खबरों के लिए के लिए नहीं, बल्कि भारत की विकास यात्रा के लिए उन्होंने सबकुछ खपा दिया, उनको याद करने का समय है- जैसी ताकत यहां की दीवारों की रही है, वैसा ही दर्पण उनकी कलम में रहा है। कई पत्रकार बंधुओं के लिए भी ये सदन छोड़ना आज भावुक पल रहा होगा।’

First Published : September 18, 2023 | 11:50 AM IST
13:18

नई संसद को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान

यह इमारत यादों से भरी है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, यह इतिहास से भरा है। यह दुख का क्षण है। आशा है कि नए भवन में सांसदों के लिए अच्छी सुविधाएं होंगी...मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को लेकर असमंजस में थे कि यह सत्र क्यों जरूरी था, बहुत सारे बिल जिनके बारे में बात हो रही है, उन्हें बाद में पेश किया जा सकता था। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार एक भवन से दूसरे भवन में स्थानांतरण का एक विशेष क्षण बनाना चाहती थी और उन्होंने इसे एक विशेष तरीके से करने की कोशिश की है और हम इसे समझ सकते हैं
13:18

PM संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे

 नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं। अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है...उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है। पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं 
12:57

लोकसभा में विपक्ष नेता अधीर रंजन का बयान

Parliament Special Session Live: लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने याद किया कि कैसे जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू अपने भाषण के दौरान समय सीमा से आगे बढ़ जाते थे तो स्पीकर घंटी बजाते थे। इसके साथ ही उन्होंने उस समय भारत के लिए नेहरू के योगदान की ओर ध्यान दिलाया जब देश भारत-पाकिस्तान विभाजन, गरीबी और अन्य चुनौतियों से जूझ रहा था।
12:57

PM के बाद अधीर रंजन का बयान- आज हमें भी नेहरू जी की बात रखने का अवसर मिलेगा

PM मोदी ने जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित नेहरू और शास्त्री जी से लेकर अटल बिहारी और मनमोहन सिंह जी तक, सब ने देश को नई दिशा दी है। इसके बाद विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया और कहा, आज का दिन भावुक करने वाला है...जिंदगी में कई दोस्त आए, कई गए.. इसी तरह सदन की कार्यवाही भी चल रही है जो चलती रहेगी.. मैं शुरू में ये कहना चाहता हूं कि जब सदन में संविधान की चर्चा हो, आंबेडकर की चर्चा होती है। आज अच्छा लगेगा कि आज हमें भी नेहरू जी की बात रखने का अवसर मिलेगा
12:46

19 सितंबर को सुबह नए संसद भवन में होगा सांसदों का ग्रुप फोटोग्राफ

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अगले दिन नए संसद भवन की शुरुआत का शेड्यूल बताया और कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का संयुक्त ग्रुप फोटोग्राफ, राज्यसभा सदस्यों के ग्रुप फोटोग्राफ और लोकसभा सदस्यों का ग्रुप फोटोग्राफ, मंगलवार यानी 19 सितंबर 2023 को 9 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के प्रांगण नंबर 1, द्वार संख्या 1, सेंट्रल हाल के बीच में किया जाएगा। 
12:43

नई संसद में नई उम्मीद के साथ करेंगे प्रवेश: PM मोदी

नई संसद बिल्डिंग में संसद सत्र के दूसरे दिन का शुभारंभ होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने सांसदों से नई ऊर्जा के साथ भाग लेने की अपील की और कहा, 'मुझे विश्वास है कि जैसे ही हम नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे, हम नई आशा और विश्वास के साथ वहां जाएंगे'  मैं सभी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि वे इस संसद की अपनी यादें साझा करें और इसी के साथ पीएम मोदी ने संसद की 75 साल की विरासत पर अपनी टिप्पणी समाप्त की।
12:41

PM मोदी मे तेलांगाना गठन पर साधा कांग्रेस पर निशाना

वर्तमान संसद में आज आखिरी कामकाज के दिन प्रधानमंत्री ने नए राज्यों के गठन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'जब झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड बने तो हर जगह जश्न मनाया गया; लेकिन तेलंगाना के निर्माण ने कड़वी यादें छोड़ दीं   
12:36

धारा 370 से लेकर EWS तक, सरकार के फैसलों का पीएम ने किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने संसद में उनकी सरकार की तरफ से लिए गए बड़े फैसलों को याद किया और कहा, 'अनेक ऐतिहासिक निर्णय और दशकों से लंबित विषय का स्थाई समाधान भी इसी सदन में हुआ। अनुच्छेद 370 भी इसी सदन में हुआ। वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स, GST का निर्णय, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन में हुआ
12:31

प्रधानमंत्री ने पूर्व PM नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहरू से लेकर शास्त्री और वाजपेयी तक, इस संसद ने कई नेताओं को भारत के बारे में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करते देखा है।  मोदी ने कहा कि इस संसद भवन में अनेक अवसर ऐसे आये जब सदस्यों के आंसू भी बहे । उन्होंने तीन-तीन प्रधानमंत्रियों -पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के निधन पर सदस्यों की विह्वलता का भी उल्लेख किया।  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- इस सदन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान 'कैश फॉर वोट' घोटाला भी देखा है 
12:28

संसद पर लगातार बढ़ा लोगों का भरोसा

PM मोदी ने कहा- स्वतंत्रता के बाद, कई लोगों ने देश की सफलता के बारे में संदेह व्यक्त किया; लेकिन इस संसद की शक्ति ने उन्हें गलत साबित कर दिया। उन्होंने कहा, इस सदन की 75 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि संसद पर लोगों का लगातार बढ़ता भरोसा है
12:24

संसद में 25 से लेकर 93 साल तक के सांसदों का योगदान शामिल

PM मोदी ने कहा, यह वह प्रतिष्ठित सदन है जिसमें 25 वर्ष की आयु के सदस्यों के साथ-साथ 93 वर्ष की आयु के सदस्यों का भी सक्रिय योगदान देखा गया है
12:18

वर्तमान सांसदों की नए संसद भवन में एंट्री सौभाग्यपूर्ण

PM मोदी ने संसद की नई बिल्डिंग में कल शुरुआत होने को लेकर कहा, 'वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं'
12:12

Parliament Special Session LIVE: PM मोदी ने महिला सांसदों के योगदान को सराहा

PM मोदी ने कहा, महिला सांसदों की संख्या पहले भले ही कम रही हो, लेकिन धीरे-धीरे उनका प्रतिनिधित्व, योगदान बढ़ रहा है। करीब-करीब 7,500 से अधिक जनप्रतिनिधि अबतक दोनों सदनों में अपना योगदान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस कालखंड में करीब 600 महिला सांसदों ने दोनों सदनों की गरिमा को बढ़ाया है।