फोटो क्रेडिट: Indian Army
गुरुवार रात को जम्मू में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार करके ड्रोन से हमला किया गया। यह हमला तब हुआ, जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया था। जम्मू शहर में कई जगहों पर तेज आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए।
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आठ मिसाइलें दागी गईं, जिनका निशाना जम्मू का सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और आसपास के इलाके थे। लेकिन भारत की ताकतवर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस सिस्टम की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिर भी, शहर में डर का माहौल बन गया।
हमले की खबर मिलते ही जम्मू एयरपोर्ट के आसपास हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। हवाई रक्षा सायरन बजाए गए और पूरे इलाके में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। सड़कों पर रोशनी बंद कर दी गई, ताकि दुश्मन को कोई मदद न मिले। इसके साथ ही, जम्मू शहर में मोबाइल सेवाएं भी कुछ समय के लिए बंद कर दी गईं, जिससे लोगों को अपने परिजनों से संपर्क करने में दिक्कत हुई।
सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी। स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। इस घटना ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। लोग अब सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।