भारत

NSO Survey: पेयजल व स्वच्छता में बड़ी प्रगति, स्वच्छ ईंधन में पीछे

एनएसओ सर्वे: 97.8% परिवारों के पास शौचालय, 63.4% परिवार कर रहे स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल

Published by
शिवा राजौरा   
Last Updated- October 09, 2024 | 11:05 PM IST

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी व्यापक वार्षिक मॉड्युलर सर्वे (सीएएमएस) के मुताबिक 97.8 प्रतिशत परिवारों में शौचालय की सुविधा और 95.7 प्रतिशत परिवारों के पास पेयजल की बेहतर सुविधा है, जबकि सिर्फ 63.4 प्रतिशत परिवार खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच के सर्वे के मुताबिक शहरी इलाकों के 92.9 प्रतिशत परिवार स्वच्छ रसोई ईंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों में सिर्फ 49.5 प्रतिशत लोग स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं साफ पेयजल तक पहुंच की स्थिति देखी जाए तो 94.9 प्रतिशत ग्रामीण परिवार और 97.5 प्रतिशत शहरी परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।

First Published : October 9, 2024 | 11:05 PM IST