facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

अगले वित्त वर्ष से सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड जारी न करने पर विचार कर रही सरकार

Last Updated- December 08, 2024 | 10:11 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

सरकार अपना कर्ज कम करने पर ध्यान दे रही है। इसी क्रम में वित्त मंत्रालय अगले वित्त वर्ष (2025-26) से सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड बंद करने पर विचार कर रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘सरकार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को परिपक्वता अव​धि पूरी होने पर सोने की कीमत के बराबर भुगतान करना होता है जिससे सरकार की देनदारी बढ़ती है। इसके साथ ही निवेशकों को ब्याज का भी भुगतान किया जाता है जिससे सरकार पर आ​र्थिक बोझ बढ़ता है। सरकार ने वित्त वर्ष 2027 से अपना कर्ज और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात में व्यापक कमी करने का निर्णय किया है। ऐसे में इस तरह की योजना को जारी रखने की कोई तुक नहीं है। साथ ही इसने सोने के आयात को कम करने के अपने प्रारंभिक उद्देश्य को भी पूरा कर लिया है।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2026 के बजट में कर्ज घटाने के संबंध में विस्तृत योजना की घोषणा कर सकती है। सरकार ऋण और जीडीपी अनुपात वित्त वर्ष 2025 में घटकर 56.8 फीसदी रहने की उम्मीद कर रही है जो वित्त वर्ष 2024 में 58.2 फीसदी था। सीतारमण ने इस साल जुलाई में अपने बजट भाषण में कहा था, ‘2021 में घोषित राजकोषीय घाटे को कम करने की रूपरेखा से अर्थव्यवस्था को काफी मदद मिली है और हमारा लक्ष्य अगले वर्ष (2025-26) राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.5 फीसदी से कम करना है। वित्त वर्ष 2026-27 से हमारा प्रयास हर साल राजकोषीय घाटे को इस तरह रखना है कि केंद्र सरकार का कर्ज गिरावट की राह पर रहे।’

सरकार ने वित्त वर्ष 2025 में एक बार भी सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड जारी नहीं किए हैं मगर पूर्ण बजट में 18,500 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड जारी करने का लक्ष्य रखा था, जो अंतरिम बजट के 26,852 करोड़ रुपये के लक्ष्य से कम है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अंतिम बार 21 फरवरी को 8,008 करोड़ रुपये मूल्य के सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड जारी किए थे।

ईवाई इंडिया में मुख्य नीति सलाहकार डीके श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड जैसी योजनाओं को जारी रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ रही है और आगे भी इसमें तेजी आ सकती है। कुल मिलाकर सरकार का कर्ज न बढ़े यह देखना जरूरी है।’

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड को पहली बार नवंबर 2015 को जारी किया गया था। इस पहल का उद्देश्य खुदरा निवेशकों को फिजिकल सोने के बजाय गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए प्रेरित करना था। सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अव​धि 8 साल है और इसके बाद निवेशकों को सोने के मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से भुगतान किया जाता है। निवेशकों के पास 5 साल बाद भी इस बॉन्ड को भुनाने का विकल्प दिया गया है।

व्य​क्तिगत निवेशक और हिंदु अविभाजित परिवार अ​धिकतम 4 किलोग्राम तक तथा ट्रस्ट एवं अन्य ऐसी इकाइयां एक वित्त वर्ष में 20 किलोग्राम तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2015-16 में गोल्ड बॉन्ड के अंकित मूल्य पर 2.75 फीसदी और बाद के वर्षों में 2.5 फीसदी की दर से ब्याज भी दिया जाता है।

उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023 तक कुल 45,243 करोड़ रुपये मूल्य के सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड जारी किए गए हैं और मार्च 2023 के अंत तक इस पर कुल बकाया देनदारी बढ़कर 4.5 लाख करोड़ रुपये हो गई थी। आरबीआई ने अगस्त में सरकार पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए मई 2017 और मार्च 2020 के बीच जारी सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड को समय से पहले भुनाने की सुविधा देने की घोषणा की थी।

First Published - December 8, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट