भारत

पूर्वोत्तर गैस पाइपलाइन ग्रिड आंशिक रूप से शुरू, गुवाहाटी-नुमालीगढ़ सेगमेंट हुआ कनेक्ट

इससे रिफाइनरी अब ग्रिड के माध्यम से प्राकृतिक गैस का उपयोग करने में सक्षम हो गई है, जो एक प्रमुख औद्योगिक उपभोक्ता के साथ पाइपलाइन का पहला परिचालन इंटरफेस है

Published by
शुभांगी माथुर   
Last Updated- December 08, 2025 | 11:14 PM IST

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने कहा है कि पूर्वोत्तर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड (एनईजीजी) को आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है, जो 396 किलोमीटर के गुवाहाटी से नुमालीगढ़ खंड को जोड़ती है।

नियामक ने कहा कि इस खंड को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) से भी जोड़ा गया है। इससे रिफाइनरी अब ग्रिड के माध्यम से प्राकृतिक गैस का उपयोग करने में सक्षम हो गई है, जो एक प्रमुख औद्योगिक उपभोक्ता के साथ पाइपलाइन का पहला परिचालन इंटरफेस है।

एनईजीजी को इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड विकसित कर रही है। यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड , ओएनजीसी, गेल , ऑयल इंडिया लिमिटेड और एनआरएल का संयुक्त उद्यम है। इसे नवंबर 2020 में पूर्वोत्तर के 8 राज्यों को पाइप वाली प्राकृतिक गैस से जोड़ने और उन गैस क्षेत्रों से गैस प्राप्त करने के लिए बनाया गया था, जो बाजारों से जुड़े नहीं थे।

पीएनजीआरबी ने कहा, ‘एनईजीजी परियोजना की परिकल्पना पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के तहत इस क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक एकीकृत प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से की गई।

First Published : December 8, 2025 | 10:59 PM IST