Creative Commons license
नाबार्ड (Nabard) मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में और ज्यादा मजबूती से काम करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। यह कहना है मध्य प्रदेश के नए मुख्य महाप्रबंधक (CGM) सुनील कुमार का जिन्होंने सोमवार को भोपाल स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पद भार ग्रहण किया।
सुनील कुमार ने बताया कि नाबार्ड का ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि ऋण और गैर ऋण दोनों तरह का हस्तक्षेप करते हुए राज्य सरकार के साथ साझेदारी करके कृषि एवं ग्रामीण विकास के मामले में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को और अधिक सशक्त बनाया जाए।
Also Read: MP: सरकार ने बढ़ाया फसल नुकसान पर मुआवजा
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नाबार्ड राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार, रिजर्व बैंक, बैंकों तथा अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर काम करेगा। सुनील कुमार वर्तमान में कृषि ग्रामीण विकास में स्टार्ट अप्स का समर्थन करने के लिए बनी नाबार्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नाबावेंचर्स के बोर्ड सदस्य भी हैं।