भारत

New CEC: ज्ञानेश कुमार होंगे भारत के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर, धारा 370 से राम मंदिर तक रहा गहरा संबंध

ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा, जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 18, 2025 | 7:00 AM IST

Gyanesh Kumar New CEC: निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को सोमवार (17 फरवरी) को नया चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले चीफ इलेक्शन कमिश्नर हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा, जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

विवेक जोशी संभालेंगे इलेक्शन कमिश्नर का पद

हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी विवेक जोशी को इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य का निर्वहन करेंगे। कानून के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं।

ज्ञानेश कुमार इन राज्यों में विधानसभा चुनावों की संभालेंगे जिम्मेदारी

इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। आयोग में शामिल होने से पहले चंद्रा ने सीबीडीटी से इस्तीफा दे दिया था। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जोशी जनवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Also read: US F-35 Vs Russian Su-57: भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए कौन सा फाइटर जेट ज्यादा जरूरी? एक्सपर्ट से समझिए

कौन हैं ज्ञानेश कुमार? धारा 370 से राम मंदिर तक जुड़ा रहा सफर

कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद निर्णय को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, ज्ञानेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बारे में सुप्रीम कोर्ट के मामले से संबंधित दस्तावेजों को भी संभाला। उन्होंने 15 मार्च, 2024 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। ठीक इसके एक साल बाद गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में ज्ञानेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बारे में सुप्रीम कोर्ट के मामले से संबंधित दस्तावेजों को भी संभाला।

कुमार ने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. पूरा करने के बाद आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एचआईआईडी में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया।

Also read: अर्थव्यवस्था दे रही निवेश पर अच्छा रिटर्न: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ज्ञानेश कुमार संभाल चुके हैं इन विभागों में अहम जिम्मेदारी

उन्होंने केरल सरकार में एर्णाकुलम के सहायक जिलाधिकारी, अडूर के उपजिलाधिकारी, एससी/एसटी के लिए केरल राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन निगम के नगर आयुक्त के अलावा अन्य पदों पर भी काम किया है। केरल सरकार के सचिव के रूप में कुमार ने वित्त संसाधन, फास्ट-ट्रैक परियोजनाओं और लोक निर्माण विभाग जैसे विविध विभागों को संभाला। भारत सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करने का समृद्ध अनुभव है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : February 18, 2025 | 7:00 AM IST