भारत

ट्रेन से यात्रा करने वालों लिए जरूरी खबर! रेलवे ने बदले प्लेटफॉर्म टिकट के नियम

नए नियम से स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ कम होगी और यात्रियों की यात्रा आसान और सुरक्षित बनेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 13, 2025 | 6:59 PM IST

भारतीय रेलवे ने एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर अब सिर्फ उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, यह नियम स्टेशन पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लागू किया जा रहा है। खासकर त्योहारों, छुट्टियों और पीक सीजन में रेलवे स्टेशनों पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस नए नियम से स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ कम होगी और यात्रियों की यात्रा आसान और सुरक्षित बनेगी।

किन स्टेशनों पर लागू होगा यह नियम?

यह नियम शुरुआत में 60 बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, हावड़ा जंक्शन (कोलकाता), चेन्नई सेंट्रल और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। आगे चलकर जरूरत के हिसाब से और भी स्टेशनों को इस नियम में जोड़ा जा सकता है।

इस नियम से यात्रियों पर क्या असर होगा?

अब जिन लोगों के पास कन्फर्म टिकट नहीं होगा, उन्हें स्टेशन के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। पहले कई लोग अपने परिवार वालों को छोड़ने या लेने के लिए स्टेशन आते थे, जिससे बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। हो सकता है कि कुछ लोगों को शुरू में इस नियम से दिक्कत हो, लेकिन लंबे समय में इससे फायदा ही होगा। इससे प्लेटफार्म पर भीड़ कम होगी और ट्रेन पकड़ना आसान हो जाएगा।

रेलवे का मकसद क्या है?

इस फैसले का मुख्य मकसद यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देना है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की अगुवाई में हुई बैठक के बाद यह नियम लागू करने का फैसला लिया गया। अधिकारियों का मानना है कि इससे रेलवे स्टेशनों पर बेहतर व्यवस्था होगी और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और स्टेशन पर आने से पहले यह जरूर जांच लें कि उनके पास कन्फर्म टिकट है या नहीं। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाया गया है, जिससे भविष्य में ट्रेन यात्रा का अनुभव और बेहतर हो सके।

First Published : March 13, 2025 | 6:59 PM IST