facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Mumbai Rains: मूसलाधार बारिश की चपेट में मुंबई एयरपोर्ट; 27 फ्लाइट्स का बदला रूट, 51 रद्द

Mumbai Rains: सुबह 11 बजे तक मुंबई Airport पर लगभग 42 इंडिगो उड़ानें (IndiGo flights), छह एयर इंडिया फ्लाइट्स, दो एलायंस एयर फ्लाइट्स और एक कतर एयरवेज फ्लाइट रद्द कर दी गईं।

Last Updated- July 08, 2024 | 2:20 PM IST
27 Flights Diverted, 51 Cancelled at Mumbai Airport Amid Heavy Rains Mumbai Rains: मूसलाधार बारिश की चपेट में मुंबई एयरपोर्ट, 27 फ्लाइट्स का बदला रूट, 51 रद्द

Heavy Rains at Mumbai Airport : भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में आज बारिश का भयानक रूप देखने को मिला है। सड़क मार्ग तो इसकी चपेट में आए ही हैं, रेलवे और हवाई मार्ग में भी काफी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर कोई यात्री मुंबई एयरपोर्ट से/को सफर करने जा रहे हैं तो उनके लिए यह बड़ी खबर है। बिज़नेस स्टैंडर्ड को सूत्रों ने बताया कि आज करीब 27 फ्लाइट्स का रूट बदलना पड़ा हैं और 51 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘भारी बारिश और कम दृश्यता (low visibility) के कारण सोमवार को सुबह 2:22 बजे से 3:40 बजे तक रनवे संचालन को निलंबित करना पड़ा। उन्होंने आगे और जोड़ते हुए बताया कि 27 फ्लाइट्स को अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों में भेजा गया।

एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘वर्तमान में, प्रस्थान (departures) में देरी करके आगमन (arrivals) को प्राथमिकता दी जा रही है और डायवर्ट की गई उड़ानों को अकमोडेट के लिए परिणामी परिवर्तन किए जा रहे हैं।’ एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम (Cirium) के अनुसार, वर्तमान में, मुंबई हवाई अड्डा लगभग 870 निर्धारित उड़ानें रोजाना संचालित करता है।

कई उड़ानें हुईं रद्द, मगर पहली बार नहीं

सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे तक मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 42 इंडिगो उड़ानें (IndiGo flights), छह एयर इंडिया फ्लाइट्स, दो एलायंस एयर फ्लाइट्स और एक कतर एयरवेज फ्लाइट रद्द कर दी गईं। कतर एयरवेज उड़ान का प्रस्थान रद्द कर दिया गया क्योंकि क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) को पार कर लिया था।’

यह पहली बार नहीं है जब इस मानसून के मौसम में हवाई अड्डे का इंफ्रास्ट्रक्चर भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। 28 जून की सुबह, भारत के सबसे व्यस्त दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 (T1) के प्रस्थान क्षेत्र की छत का एक हिस्सा गिरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे की हो रही जांच

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) को T1 को उड़ान संचालन के लिए बंद करना पड़ा। इसे दिल्ली हवाई अड्डे के दो अन्य टर्मिनलों – T2 और T3 – पर लगभग 200 दैनिक उड़ानों को रीडायरेक्ट करना पड़ा। मंत्रालय इस घटना की जांच कर रहा है। उसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को देश भर के हवाई अड्डों पर व्यापक स्ट्रक्चरल जांच करने का आदेश दिया है।

दिल्ली हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और प्रतिदिन लगभग 1,270 उड़ानों को संभालता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, इसने 2023-24 में लगभग 7.4 करोड़ यात्रियों को संभाला, जो सालाना 12.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

MoCA के अनुसार, IIT दिल्ली के स्ट्रक्चरल इंजीनियरों से T1 में हुई घटना का ‘तुरंत आकलन’ करने के लिए कहा गया है, और उनकी शुरुआती रिसर्च के आधार पर आगे की जांच की जाएगी । IIT दिल्ली इंजीनियरों द्वारा ऑडिट जुलाई के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

First Published - July 8, 2024 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट