facebookmetapixel
नतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!

MP Election 2023: आदिवासी जिले मंडला में सरकार पर हमलावर हुईं प्रियंका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले ही लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करके प्रदेश की आधी आबादी को अपने पक्ष में करने का बड़ा दांव चला था।

Last Updated- October 12, 2023 | 7:23 PM IST
BJP called Priyanka's nomination from Wayanad a victory for dynastic politics, a defeat for merit वायनाड से प्रियंका के नामांकन को भाजपा ने वंशवादी राजनीति की जीत, योग्यता की हार बताया

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गुरुवार को जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में 1.5 लाख बच्चियां और महिलाएं गायब हो गयी हैं और आदिवासी समुदायों पर जमकर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने बिना मुख्यमंत्री चौहान का नाम लिए कहा, ‘ये सोचते हैं कि जूते-चप्पल और छाते पकड़ाने से आप चुप हो जाएंगे।’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले ही लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करके प्रदेश की आधी आबादी को अपने पक्ष में करने का बड़ा दांव चला था। योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर माह 1,250 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है जिसे बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाना है।

कांग्रेस ने आदिवासी इलाकों पर पूरा जोर लगाया

इसी तरह सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेशाब किए जाने के बाद भाजपा आदिवासी क्षेत्रों में बैकफुट पर है। सीधी जिले के उस विधानसभा क्षेत्र के विधायक का टिकट काट दिया गया है। कांग्रेस ने इसे अवसर मानते हुए आदिवासी इलाकों पर पूरा जोर लगाया है। दो रोज पहले ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल शहडोल जिले में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सीधी की घटना का जिक्र भी किया था।

प्रियंका गांधी ने अपनी सभा में पढ़ो और पढ़ाओ योजना लागू करने का वादा करते हुए कहा कि योजना के तहत कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को प्रति माह 500 रुपये, कक्षा नौ और दस के बच्चों को प्रति माह 1,000 रुपये और कक्षा 11-12 के बच्चों को हर माह 1,500 रुपये देने का वादा किया।

MP Elections: बीजेपी ने जारी की कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ आदिवासियों का मॉडल राज्य

आदिवासी महिलाओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘आप इतनी मेहनत से तेंदूपत्ता चुनती हैं लेकिन आपको उसकी उचित कीमत नहीं मिलती। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार तेंदूपत्ता के लिए प्रति मानक बोरा 4,000 रुपये देती है। धान का बोनस भी वहां सबसे अधिक है। ये आपको छाता, जूते और चप्पल देकर उसमें भी कमीशन खाना चाहते हैं।’

गांधी ने छत्तीसगढ़ को आदिवासियों के मॉडल राज्य के रूप में पेश करते हुए कहा कि वहां न केवल तेंदूपत्ते और धान पर सर्वाधिक बोनस मिल रहा है बल्कि मिलेट उत्पादन पर जोर के कारण वहां के कोदोद्व कुटकी, रागी और ज्वार से बनी चीजें दिल्ली की बड़ी-बड़ी दुकानों में बिक रही हैं।

First Published - October 12, 2023 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट