facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

MP Election 2023: आदिवासी जिले मंडला में सरकार पर हमलावर हुईं प्रियंका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले ही लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करके प्रदेश की आधी आबादी को अपने पक्ष में करने का बड़ा दांव चला था।

Last Updated- October 12, 2023 | 7:23 PM IST
BJP called Priyanka's nomination from Wayanad a victory for dynastic politics, a defeat for merit वायनाड से प्रियंका के नामांकन को भाजपा ने वंशवादी राजनीति की जीत, योग्यता की हार बताया

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गुरुवार को जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में 1.5 लाख बच्चियां और महिलाएं गायब हो गयी हैं और आदिवासी समुदायों पर जमकर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने बिना मुख्यमंत्री चौहान का नाम लिए कहा, ‘ये सोचते हैं कि जूते-चप्पल और छाते पकड़ाने से आप चुप हो जाएंगे।’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले ही लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करके प्रदेश की आधी आबादी को अपने पक्ष में करने का बड़ा दांव चला था। योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर माह 1,250 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है जिसे बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाना है।

कांग्रेस ने आदिवासी इलाकों पर पूरा जोर लगाया

इसी तरह सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेशाब किए जाने के बाद भाजपा आदिवासी क्षेत्रों में बैकफुट पर है। सीधी जिले के उस विधानसभा क्षेत्र के विधायक का टिकट काट दिया गया है। कांग्रेस ने इसे अवसर मानते हुए आदिवासी इलाकों पर पूरा जोर लगाया है। दो रोज पहले ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल शहडोल जिले में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सीधी की घटना का जिक्र भी किया था।

प्रियंका गांधी ने अपनी सभा में पढ़ो और पढ़ाओ योजना लागू करने का वादा करते हुए कहा कि योजना के तहत कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को प्रति माह 500 रुपये, कक्षा नौ और दस के बच्चों को प्रति माह 1,000 रुपये और कक्षा 11-12 के बच्चों को हर माह 1,500 रुपये देने का वादा किया।

MP Elections: बीजेपी ने जारी की कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ आदिवासियों का मॉडल राज्य

आदिवासी महिलाओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘आप इतनी मेहनत से तेंदूपत्ता चुनती हैं लेकिन आपको उसकी उचित कीमत नहीं मिलती। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार तेंदूपत्ता के लिए प्रति मानक बोरा 4,000 रुपये देती है। धान का बोनस भी वहां सबसे अधिक है। ये आपको छाता, जूते और चप्पल देकर उसमें भी कमीशन खाना चाहते हैं।’

गांधी ने छत्तीसगढ़ को आदिवासियों के मॉडल राज्य के रूप में पेश करते हुए कहा कि वहां न केवल तेंदूपत्ते और धान पर सर्वाधिक बोनस मिल रहा है बल्कि मिलेट उत्पादन पर जोर के कारण वहां के कोदोद्व कुटकी, रागी और ज्वार से बनी चीजें दिल्ली की बड़ी-बड़ी दुकानों में बिक रही हैं।

First Published - October 12, 2023 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट