महाराष्ट्र

RSS से जुड़ा किसान मंच BKS अगले हफ्ते दिल्ली में ‘किसान गर्जना’ मार्च निकालेगा

Published by
भाषा
Last Updated- December 15, 2022 | 11:29 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) किसानों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न राहत उपायों की घोषणा की मांग को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च निकालेगा।

बीकेएस की कार्यकारी समिति के सदस्य नाना आखरे ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से ‘बहुत निराश’ हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, “किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बीकेएस सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य के भुगतान की मांग करता है। साथ ही कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगाया जाना चाहिए और किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जानी चाहिए।”

आखरे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को होने वाली ‘किसान गर्जना’ रैली में देशभर के लाखों किसान हिस्सा लेंगे। BKS ने यह भी मांग की कि सरकार को अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (GM) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं देनी चाहिए और देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए।

First Published : December 15, 2022 | 11:29 AM IST