महाराष्ट्र

महाराष्ट्र बनेगा AI हब, Google के साथ मिलकर स्टार्टअप मिशन को बढ़ाने की तैयारी; युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

गूगल और महाराष्ट्र सरकार की साझेदारी से एआई स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक समर्थन, युवाओं को रोजगार और इनोवेशन सिटी में मिलेंगी नई तकनीकी और उद्यमिता की संभावनाएं।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- June 20, 2025 | 6:17 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दिग्गज कंपनी गूगल के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इससे महाराष्ट्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप्स को वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल का समर्थन मिलेगा और इन स्टार्टअप्स को अपने उद्योग के लिए दुनिया के हर कोने में अवसर मिलेंगे ।

गूगल के वेंचर कैपिटल और सेटअप पार्टनरशिप विभाग के प्रमुख डॉ. अपूर्वा चामरिया और महाराष्ट्र के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के बीच मुलाकात में संबंधित समझौते की रूपरेखा तय की गई। लोढ़ा ने कहा महाराष्ट्र में स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में सूचना क्षेत्र की अग्रणी वैश्विक कंपनी गूगल के साथ मिलकर महाराष्ट्र में उद्योग के लिए नए अवसर पैदा करने का प्रयास चल रहा है। इस अवसर पर कौशल विभाग के आयुक्त लहुराज माली और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विशेष कर्तव्य अधिकारी कौस्तुभ धवसे बैठक में उपस्थित थे।

Also Read: महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी से अटकी परियोजनाएं, मिशन मोड पर आई फडणवीस सरकार

देश में पहली बार बनेगा ऐसा केंद्र

गूगल के दुनिया भर के नौ देशों में AI प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं। गूगल के अधिकारी डॉक्टर अपूर्वा चमारिया ने बताया कि वे स्टार्टअप के लिए भारत में भी ऐसे केंद्र खोलने की योजना बना रहे हैं। चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले स्टार्टअप को इसमें मौका मिलेगा। यह देश का पहला ऐसा केंद्र होगा और मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे महाराष्ट्र के युवाओं के लिए वैश्विक अवसर खुलेंगे जो नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में अभी प्रारंभिक चर्चा चल रही है और जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस बीच, गूगल ने महाराष्ट्र में ITI छात्रों के लिए स्टार्टअप और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों के लिए एक केंद्र शुरू करने की अपनी तत्परता दिखाई है।

कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने घोषणा की कि महाराष्ट्र सरकार एक नई स्टार्टअप नीति तैयार कर रही है, जो स्टार्टअप आंदोलन को शहरी क्षेत्रों से आगे ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने का प्रयास करेगी। स्टार्टअप केवल तकनीकी क्षेत्रों तक सीमित न रहकर गांवों की समस्याओं का समाधान करने का माध्यम बनना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने स्टार्टअप के लिए 120 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स तैयार किया है ताकि स्टार्टअप की रेस में महाराष्ट्र सबसे आगे बना रहे हैं। निवेश और स्टार्टअप की संख्या के मामले में महाराष्ट्र देश में सबसे आगे है।

चीन के बाद भारत में सबसे अधिक स्टार्टअप हैं और भविष्य में भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप शक्ति बनने की राह पर है । नवी मुंबई में 300 एकड़ क्षेत्र में देश की सबसे आधुनिक इनोवेशन सिटी बनाई जा रही है, जहां विज्ञान, प्रौद्योगिकी, जैव-प्रौद्योगिकी, डेटा साइंस और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया जाएगा। साथ ही 12 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के परिसर वाली एज्युसिटी भी बनाई जा रही है, जिसमें एक लाख छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे।

First Published : June 20, 2025 | 5:58 PM IST