दिल्ली की दृश्यता घटकर 200 मीटर से कम, वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर
Delhi AQI Today: दिल्लीवासी रविवार (9 नवंबर) को फिर से जहरीली धुंध के बीच उठे। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। सुबह 8 बजे आनंद विहार मॉनिटरिंग स्टेशन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 412 दर्ज किया गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दी।
शनिवार को शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत AQI 361 रहा, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। राजधानी के कई इलाकों में AQI करीब 400 के आसपास रहा, जिससे लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरे की चेतावनी है।
CPCB के अनुसार, AQI 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
इस समय शहर में लंबे समय से खराब वायु गुणवत्ता के कारण लोग जलती आंखें, गले में खराश, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों की शिकायत कर रहे हैं।
दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दीवाली के बाद से ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत Stage-II उपाय लागू हैं। इसके तहत, नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है।
इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने बादल बीजाई (Cloud Seeding) की दो बार कोशिश की ताकि आर्टिफिशियल बारिश के जरिए वायु में मौजूद कणों को कम किया जा सके। तीसरी बार यह प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी क्योंकि बादलों में पर्याप्त नमी नहीं थी।
दिल्ली में गंभीर स्मॉग के बावजूद प्रशासन ने Graded Response Action Plan (GRAP) के Stage 3 के तहत सख्त प्रतिबंध अभी तक लागू नहीं किए हैं। Stage 3 में निर्माण कार्यों पर रोक, डीजल ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी और अन्य आपातकालीन कदम शामिल होते हैं, जिनका उद्देश्य वायु गुणवत्ता सुधारना होता है।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने बताया कि इस साल नवंबर में शहर की हवा की गुणवत्ता पिछले साल की तुलना में बेहतर रही है, इसलिए Stage 3 के प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाए गए हैं।
एक अधिकारी ने PTI को बताया, “पिछले सात दिनों में से छह दिन ऐसे रहे जिनमें हवा की गुणवत्ता पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही। यह विभिन्न विभागों की समय पर और समन्वित कार्रवाई के कारण संभव हो पाया।”
प्रशासन ने कहा कि धूल नियंत्रण, सड़क सफाई, वाहनों और उद्योगों पर कड़ी जांच जैसी एंटी-स्मॉग कार्रवाईयों ने हवा की गुणवत्ता में सुधार किया है और इसलिए अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत अभी नहीं पड़ी है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, फिलहाल मौसम में कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है। सुबह हल्की कोहरे वाली साफ हवाओं और दिन में 26-28 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच हवा का ठहराव रहेगा। रात के समय तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, मौजूदा मौसम पैटर्न जारी रहने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी में कोई खास सुधार नहीं दिखेगा।