महाराष्ट्र

शिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामला

EoW के अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने और उनके पति ने मुंबई के एक व्यवसायी को ₹60 करोड़ के निवेश या ऋण में धोखा दिया या नहीं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 07, 2025 | 12:50 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। यह जांच उनके पति, राज कुंद्रा, और उनके पूर्व कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़ी है।

Shilpa Shetty से पूछताछ क्यों?

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने और उनके पति ने मुंबई के एक व्यवसायी को ₹60 करोड़ के निवेश या ऋण में धोखा दिया या नहीं

EoW के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक कुल पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें राज कुंद्रा भी शामिल हैं।”

कौन-कौन से लोग पूछताछ के दायरे में हैं?

शिल्पा और राज कुंद्रा के अलावा, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल राजेंद्र भुटाडा का भी बयान दर्ज किया गया है।

मामला 14 अगस्त को जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जब व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि उन्हें ₹60 करोड़ के करीब धोखा दिया गया।

राज कुंद्रा ने क्या कहा?

जांच के दौरान राज कुंद्रा ने दावा किया कि कथित 60 करोड़ रुपये में से कुछ राशि बॉलीवुड अभिनेत्रियों बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और प्रोड्यूसर एकता कपूर को पेशेवर शुल्क के रूप में दी गई।

दीपक कोठारी, जो कि एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) ‘लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज’ के डायरेक्टर हैं, ने आरोप लगाया कि उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से ऋण/निवेश के रूप में संपर्क किया। बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड, जिसमें शिल्पा और राज निदेशक थे, ने ₹75 करोड़ के निवेश को ऋण दिखाकर लिया, ताकि करों में कटौती की जा सके।

हालांकि, यह राशि कथित तौर पर व्यक्तिगत जरूरतों के लिए इस्तेमाल की गई। इस मामले में अब तक दोनों के खिलाफ जांच जारी है।

First Published : October 7, 2025 | 11:23 AM IST