भारत

Maharashtra Election 2024: गरीबी हटाओ का नारा देकर लूट लिया- पीएम मोदी

महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव में मुकाबला संभाजी महाराज को मानने वाले देश भक्तों और औरंगजेब का गुणगान करने वालों के बीच है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 14, 2024 | 11:15 PM IST

Maharashtra Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी कश्मीर के लिए अलग संविधान लाने की योजना बना रहे हैं। वे अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव में मुकाबला संभाजी महाराज को मानने वाले देश भक्तों और औरंगजेब का गुणगान करने वालों के बीच है।

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए संभाजीनगर में एक रैली में मोदी ने कहा, ‘क्या महाराष्ट्र के लोग कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले उसके सहयोगियों का समर्थन करेंगे।’उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। वे लगातार कश्मीर कश्मीर का राग अलाप रहे हैं और वहां अलग संविधान बनाने की योजना बना रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी की मानसिकता यह सुनिश्चित करने की है कि गरीब प्रगति न करे। मोदी ने कहा, ‘अगर गरीबों को फायदा हो रहा है तो आपको खुशी होती है, लेकिन कांग्रेस को इस बात की खुशी नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘वोट बैंक की राजनीति के मामले में कांग्रेस काफी आगे है, लेकिन वह गरीबों की दुश्मन है।’ उन्होंने कहा, ‘पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग केवल गरीबी हटाओ का झूठा नारा देते रहे। गरीबी हटाओ के नारे के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया।’

First Published : November 14, 2024 | 11:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)