facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

कौन हैं ट्रक ड्राइवर को ‘तुम्हारी औकात क्या है’ बताने वाले कलेक्टर? MP के CM ने लिया किशोर कन्याल पर बड़ा ऐक्शन

कलेक्टर किशोर कन्याल आज फिर सुर्खियों में छा गए हैं और उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है लेकिन उनका एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें वे काफी अलग नजर आए थे।

Last Updated- January 03, 2024 | 7:57 PM IST
Who is the 'What is your status' doctor to the driver? MP CM took major action against teenage girls

केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में लाए गए हिट एंड रन कानून का विरोध मध्य प्रदेश में जबरदस्त तरीके से हो रहा था और उसके चपेटे में शाजापुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल भी आ गए। ट्रक ड्राइवर्स और कलेक्टर कन्याल के बीच बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइवर के सवाल पर कलेक्टर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है। उनकी इस भाषा को सुनकर CM मोहन यादव ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए उन्हें कलेक्टर पद से हटा दिया है। इस बीच आइये जानते हैं क्या कहा कलेक्टर ने…

क्या है मामला?

दरअसल, आजकल विवादों में चल रहे केंद्र सरकार के हालिया कानून ‘हिट एंड रन’ को मध्य प्रदेश में काफी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और ड्राइवर्स हड़ताल कर रहे हैं। इस बीच कल यानी 2 जनवरी को हड़ताल कर रहे ड्राइवरों से बात करने के लिए कलेक्टर सान्याल ने अपने कार्यालय पर बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के साथ SP यशपाल राजपूत और जिले के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।

बातचीत के दौरान कलेक्टर काफी सख्त लहजे में बात करने लगे और कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं लेगा। इस पर एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा अच्छे से बोलो।

फिर क्या था, कलेक्टर भड़क गए और अपना आपा खो दिया और एक ड्राइवर को यह कह बैठे, ‘और कहा गलत क्या है? समझ क्या रिया है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर का नाम पप्पू अहिरवार बताया जा रहा है। कलेक्टर के इस बयान पर ड्राइवर ने कहा, ‘यही लड़ाई है, हमारी औकात नहीं है।’ फिर वे सबको समझाने लगे कि लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।’

पद से हटाए गए कन्याल, CM मोहन यादव ने कहा- उनकी गरीबों की सरकार

राज्य सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को पद से हटा दिया है। CM मोहन यादव ने कहा, ‘यह सरकार गरीबों की सरकार है, सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।’

बता दें कि अब किशोर कन्याल को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है तो वहीं, ऋतू बाफना अब शाजापुर कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगी।

निंदा के बाद मांगी माफी

कलेक्टर के इस बयान के बाद मामला तूल पकड़ लिया और उनकी काफी निंदा होने लगी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया और आलोचना लगातार जारी है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट करते हुए इस मामले की निंदा की और शायरी लिखकर विरोध जताया। उन्होंने लिखा, हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है। तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है?’

हालांकि बाद में कलेक्टर किशोर कन्याल ने माफी मांग ली और स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि बैठक में ट्रक ड्राइवर 3 जनवरी के बाद विरोध-प्रदर्शन को किसी भी स्तर तक ले जाने के लिए बार-बार धमकी दे रहा था। उन्होंने उस व्यक्ति को नियंत्रित करने के लिए कड़क लहजे का इस्तेमाल किया, उनका किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

एक और वीडियो, जिसमें दिखी थी दरियादिली

भले ही इस दौरान अपने कड़े और सख्त रुख के चलते कलेक्टर कन्याल सुर्खियों में छा गए हैं और उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है लेकिन उनका एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें वे काफी अलग नजर आए थे। उस वीडियो में उनकी दरियादिली देखी जा सकती थी। साल 2023 के फरवरी महीने की बात है जब उनके बेटी की शादी थी और उस वक्त वे ग्‍वालियर नगर निगम में कमिश्नर थे। उनकी बेटी की शादी एक होटल से की गई और उन्होंने खाने के लिए बेसहारा लोगों को न्योता दिया था और खुद खाना खिलाया था। उनके साथ उनकी बेटी भी थीं। वह भी सभी को खाना परोस रही थीं।

कौन हैं किशोर कन्याल?

किशोर कन्याल मध्य प्रदेश कैडर के 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। शाजापुर जिले का कलेक्टर बनने से पहले वह ग्‍वालियर नगर निगम में कमिश्नर थे। वह नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर भी रह चुके हैं।

First Published - January 3, 2024 | 7:57 PM IST

संबंधित पोस्ट