मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

भोपाल-इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में

Published by
संदीप कुमार
Last Updated- March 17, 2023 | 9:28 AM IST

भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए कोच अगस्त से आने शुरू हो जाएंगे और सितंबर में इनका ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि मार्च 2024 तक हर हाल में मेट्रो सेवा शुरू करनी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही मेट्रो के कामकाज में तेजी लाई गई है। मेट्रो से संबंधित बुनियादी ढांचा विकास पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।

प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह कहते हैं, ‘कोविड-19 की बाधाओं के बावजूद मेट्रो परिचालन के लिए तय समयसीमा का पालन करने में लगभग कामयाब हैं। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’ हाल ही में उन्होंने गुजरात के वड़ोदरा जिले के साल्वी में स्थित एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया के संयंत्र में मध्य प्रदेश मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन के कोच निर्माण का वर्चुअल शुभारंभ किया।

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह ने साल्वी संयंत्र का दौरा किया जहां एल्सटॉम की तकनीकी टीम ने उन्हें कोच निर्माण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।

एल्सटॉम भोपाल मेट्रो के लिए 81 कोच (तीन कोच वाली 27 ट्रेन) और इंदौर मेट्रो के लिए 75 कोच (तीन कोच वाली 25 ट्रेन) बनाएगी। कंपनी दिल्ली और लखनऊ मेट्रो के लिए भी कोच का निर्माण कर रही है।

First Published : March 17, 2023 | 9:28 AM IST