facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

भोपाल में PM मोदी का ऐलान: अब आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

Last Updated- May 31, 2025 | 2:26 PM IST
PM Modi Bhopal speech
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में अपने भाषण के दौरान

PM Modi Bhopal Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर आतंकवाद और उसके समर्थन देने वालों को ललकारा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवादियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं के लिए काल बन गया।’ प्रधानमंत्री ने सिंदूर को भारत के शौर्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि गोले का जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा। अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 140 करोड़ देशवासी कह रहे हैं अगर तुम गोली चलाओगे, तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री भोपाल में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने इंदौर मेट्रो और सतना तथा दतिया हवाई अड्‌डों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश के विकास को और गति प्रदाना करेंगी और रोजगार के नए अवसर भी तैयार करेंगी।

Also Read: पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने नारी सशक्तीकरण के प्रयासों और उनके परिणामों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने खेतों में ड्रोन क्रांति में महिलाओं के नेतृत्व वाली नमो ड्रोन दीदी योजना का जिक्र किया। ड्रोन दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को तकनीक और सरकारी सहयोग से आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ड्रोन संचालन सीख कर खेती के काम में उसका इस्तेमाल कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप जगत में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, मुद्रा योजना, महिलाओं के बैंक खाते खोले जाने और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव का भी उल्लेख किया।

First Published - May 31, 2025 | 2:07 PM IST

संबंधित पोस्ट