facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

भोपाल में PM मोदी का ऐलान: अब आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

Last Updated- May 31, 2025 | 2:26 PM IST
PM Modi Bhopal speech
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में अपने भाषण के दौरान

PM Modi Bhopal Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर आतंकवाद और उसके समर्थन देने वालों को ललकारा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवादियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं के लिए काल बन गया।’ प्रधानमंत्री ने सिंदूर को भारत के शौर्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि गोले का जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा। अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 140 करोड़ देशवासी कह रहे हैं अगर तुम गोली चलाओगे, तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री भोपाल में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने इंदौर मेट्रो और सतना तथा दतिया हवाई अड्‌डों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश के विकास को और गति प्रदाना करेंगी और रोजगार के नए अवसर भी तैयार करेंगी।

Also Read: पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने नारी सशक्तीकरण के प्रयासों और उनके परिणामों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने खेतों में ड्रोन क्रांति में महिलाओं के नेतृत्व वाली नमो ड्रोन दीदी योजना का जिक्र किया। ड्रोन दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को तकनीक और सरकारी सहयोग से आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ड्रोन संचालन सीख कर खेती के काम में उसका इस्तेमाल कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप जगत में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, मुद्रा योजना, महिलाओं के बैंक खाते खोले जाने और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव का भी उल्लेख किया।

First Published - May 31, 2025 | 2:07 PM IST

संबंधित पोस्ट