Representative Image
PM MITRA Park: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में पहले पीएम मित्र पार्क के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह पार्क धार जिले के बदनावर कस्बे में करीब 2,100 एकड़ इलाके में तैयार किया जाएगा। सरकार की योजना इस परियोजना को अगले दो सालों में पूरा करने की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को 2,100 करोड़ रुपये के पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन ऐंड अपारेल (पीएम मित्र) पार्क परियोजना को मंजूरी दी गई है।’ केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा मंजूर किया गया यह पार्क देश का पहला एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने वाली साबित होगी बल्कि देश के कपड़ा क्षेत्र की वैश्विक पहचान मजबूत करने में भी मदद करेगी। 2,100 एकड़ का यह पार्क निवेश और रोजगार के नए अवसर तैयार करने में मददगार साबित होगा। यह पार्क भौगोलिक रूप से भी स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर बनने जा रहा है। इंदौर से इसकी दूरी 110 किलोमीटर, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से 85 किलोमीटर और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से केवल 50 किलोमीटर की होगी।
Also read: सारंगपुर-पड़ाना: साफे-पगड़ी का गढ़ अब साड़ी पर निर्भर, बुनकरों का हुनर सहेज रहा परंपरा और भविष्य
परियोजना के ब्योरे के मुताबिक यहां काम करने वाले लोगों के लिए 61,000 वर्ग मीटर से अधिक इलाके में आवासीय इमारतें बनाई जाएंगी। सस्ती और टिकाऊ बिजली के लिए 10 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट भी यहां स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा करीब 96,000 वर्ग मीटर इलाके में 80 से अधिक प्लग एंड प्ले यूनिट स्थापित की जाएंगी जिससे कंपनियां यहां आकर बिना किसी खास स्थापना के सीधे उत्पादन आरंभ कर सकें।