Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘मैच फिक्सिंग’ वाली टिप्पणी सहित कुछ अन्य टिप्पणियों के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शिकायत की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की और गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी ‘अत्यंत आपत्तिजनक’ थी क्योंकि यह न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि इसके गंभीर प्रभाव हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘रविवार को एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव एक फिक्स मैच है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने निर्वाचन आयोग में अपने लोगों को तैनात किया है।’
पुरी ने कहा, ‘हमने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी, अन्य कांग्रेस नेताओं और विपक्षी गठबंधन इंडिया के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।’