भारत

Lok Sabha Election 2024: PDP ने कश्मीर में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की

जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से मुफ्ती और आजाद के चुनावी मुकाबले में उतरने से इस नवगठित निर्वाचन क्षेत्र में लड़ाई रोचक हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 07, 2024 | 10:30 PM IST

Lok Sabha Election 2024: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर में तीन सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की रविवार को घोषणा की। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के खिलाफ अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से मुफ्ती और आजाद के चुनावी मुकाबले में उतरने से इस नवगठित निर्वाचन क्षेत्र में लड़ाई रोचक हो गई है। नैशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रभावशाली गुर्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद को अनंतनाग-राजौरी से मैदान में उतारा है और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने जफर इकबाल मन्हास को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने इस सीट के लिए अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने रविवार को कश्मीर में तीन सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

First Published : April 7, 2024 | 10:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)