केरल के तटीय इलाकों पर नुकसानदायक ईंधन के रिसकर आने की आशंका के कारण हाई अलर्ट की घोषणा की गई है। लाइबेरियाई मालवाहक पोत एमएससी ईएलएसए 3 शनिवार को विझिंजम बंदरगाह से कोच्चि जाने के दौरान अरब सागर में डूब गया था। यह पोत कोच्चि के समुद्र तट से करीब 30 नॉटिकल मील दूर है।
नौसेना और तटरक्षक बल ने पोत के चालक दल के 24 सदस्यों में से 21 को बचा लिया था। चालक दल में एक रूस, 20 फिलिपींस, दो यूक्रेन और एक जार्जिया का है। अभी यह पोत केरल तट के पास समुद्र में झुका हुआ है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तट पर बहकर पहुंचने वाले किसी भी कंटेनर को नहीं छूने का निर्देश दिया है। इन कंटेनर में नुकसानदायक सामग्री हैं।
यह भी पढ़ें…India GDP Q4: भारत की GDP ग्रोथ 7.6 फीसदी तक पहुंच सकती है, ग्रामीण मांग और निर्माण क्षेत्र ने बढ़ाया भरोसा
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नुकसानदायक और कंटनेर अलपुझा या कोच्चि के तट पर पहुंचने की आशंका है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) और भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) को यह अभियान पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मामले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) अधिक कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि उसके पास पोत या नौकाएं नहीं हैं। हादसे के तुरंत बाद तटरक्षक बल सक्रिय हो गया था और दो घंटे में दो जहाजों को तत्काल रवाना कर दिया गया था।