भारत

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जले

न्यूज वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बच निकले यात्री आदित्य ने बताया कि बस रात साढ़े ग्यारह बजे बेंगलुरु से चली थी और हादसा सुबह करीब दो बजे हुआ

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 25, 2025 | 9:14 AM IST

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक प्राइवेट स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी कि अचानक एक कंटेनर लॉरी से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में तुरंत आग लग गई और वो पूरी तरह जल कर राख हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 10 लोगों की मौत इस आग में झुलस कर हो गई। पुलिस ने कहा कि लॉरी डिवाइडर को क्रॉस कर बस से टकराई थी। पुलिस को शक है कि लॉरी ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसकी वजह से ये हुआ। लॉरी ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हो गई। बस में कुल 32 लोग सवार थे। इनमें से 21 लोग घायल हो गए और उन्हें हिरियुर व चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी और लोगों की तलाश कर रही है।

न्यूज वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बच निकले यात्री आदित्य ने बताया कि बस रात साढ़े ग्यारह बजे बेंगलुरु से चली थी और हादसा सुबह करीब दो बजे हुआ। उन्होंने कहा, “टक्कर लगते ही मैं गिर पड़ा, शीशा तोड़ कर बाहर निकला। कई लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन तब तक आग पूरे बस में फैल चुकी थी।”

इसी तरह बुधवार को एक और हादसा हुआ था। तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक सरकारी बस के दूसरी तरफ मुड़ने और दो गाड़ियों से टकराने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया ये हादसा बस का टायर फटने से हुआ। तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही एक सरकारी बस नेशनल हाईवे पर चल रही थी, अचानक टायर फटने से दिशा बदल गई और रोड डिवाइडर पर चढ़कर उल्टी दिशा में चली गई, जिसके बाद यह भयंकर हादसा हुआ।

First Published : December 25, 2025 | 7:54 AM IST