facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

Mumbai से Goa जाना होगा आसान; मात्र 6 घंटा में पूरा होगा सफर, सरकार बना रही ये योजना

फिलहाल मुंबई और सिंधुदुर्ग के बीच की दूरी तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद समय लगभग आधा होकर 6 घंटे से भी कम हो जाएगा।

Last Updated- August 22, 2024 | 1:06 PM IST
Mumbai goa highway

Mumbai-Goa Expressway: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई को गोवा से जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेसवे-कोंकण एक्सप्रेसवे-बनाने का प्रस्ताव दिया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) इस 376 किलोमीटर लंबे 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रबंधन करेगा।

डीएनए इंडिया के अनुसार, प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सुंदर कोंकण कोस्ट के साथ चलेगा। बता दें कि कोंकण एक्सप्रेसवे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) की तैयारी का काम पहले ही शुरू हो चुका है।

यह नया एक्सप्रेसवे सिंधुदुर्ग को रायगढ़ और रत्नागिरी के रास्ते पनवेल (नवी मुंबई) से जोड़ेगा। फिलहाल मुंबई और सिंधुदुर्ग के बीच की दूरी तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद समय लगभग आधा होकर 6 घंटे से भी कम हो जाएगा।

इस परियोजना से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह नया कॉरिडोर सभी यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करते हुए यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। यात्रा के समय को कम करने के अलावा इस परियोजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राजमार्ग के आसपास के जिलों में रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, एमएसआरडीसी ने राजमार्ग के लिए पर्यावरण विभाग से मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। NEWS 18 ने MSRDC के अधिकारी के हवाले से कहा, “एक्सप्रेसवे में कुल 14 इंटरचेंज शामिल होंगे।”

रिपोर्टों के अनुसार, परियोजना की लागत 68,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और इसके लिए 3,792 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें 146 हेक्टेयर वन भूमि शामिल है।

बता दें कि फिलहाल मुंबई से गोवा जाने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर जगह-जगह गद्दे हो गए हैं।वहीं, पहले से मंजूर मुंबई-गोवा एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर से चालू होने की संभावना है।

First Published - August 22, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट