facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

Mumbai से Goa जाना होगा आसान; मात्र 6 घंटा में पूरा होगा सफर, सरकार बना रही ये योजना

फिलहाल मुंबई और सिंधुदुर्ग के बीच की दूरी तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद समय लगभग आधा होकर 6 घंटे से भी कम हो जाएगा।

Last Updated- August 22, 2024 | 1:06 PM IST
Mumbai goa highway

Mumbai-Goa Expressway: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई को गोवा से जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेसवे-कोंकण एक्सप्रेसवे-बनाने का प्रस्ताव दिया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) इस 376 किलोमीटर लंबे 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रबंधन करेगा।

डीएनए इंडिया के अनुसार, प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सुंदर कोंकण कोस्ट के साथ चलेगा। बता दें कि कोंकण एक्सप्रेसवे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) की तैयारी का काम पहले ही शुरू हो चुका है।

यह नया एक्सप्रेसवे सिंधुदुर्ग को रायगढ़ और रत्नागिरी के रास्ते पनवेल (नवी मुंबई) से जोड़ेगा। फिलहाल मुंबई और सिंधुदुर्ग के बीच की दूरी तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद समय लगभग आधा होकर 6 घंटे से भी कम हो जाएगा।

इस परियोजना से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह नया कॉरिडोर सभी यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करते हुए यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। यात्रा के समय को कम करने के अलावा इस परियोजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राजमार्ग के आसपास के जिलों में रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, एमएसआरडीसी ने राजमार्ग के लिए पर्यावरण विभाग से मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। NEWS 18 ने MSRDC के अधिकारी के हवाले से कहा, “एक्सप्रेसवे में कुल 14 इंटरचेंज शामिल होंगे।”

रिपोर्टों के अनुसार, परियोजना की लागत 68,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और इसके लिए 3,792 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें 146 हेक्टेयर वन भूमि शामिल है।

बता दें कि फिलहाल मुंबई से गोवा जाने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर जगह-जगह गद्दे हो गए हैं।वहीं, पहले से मंजूर मुंबई-गोवा एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर से चालू होने की संभावना है।

First Published - August 22, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट