facebookmetapixel
Delhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP III उपाय फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीद

क्या सही में काम कर रही है Udan scheme ? नीति आयोग करेगा मूल्यांकन….कमियों की भरने की कोशिश

उड़ान प्रोग्राम का लक्ष्य देश में वर्ष 2024 तक पूरे भारत में 100 से अधिक अनसर्वड और कम सेवित हवाई अड्डों, हेलीपोर्टों और जल हवाई अड्डों को 1000 से अधिक रीजनल मार्गों से जोड़ना

Last Updated- July 10, 2023 | 5:35 PM IST
Flight preparation for improvement in the new year, the expansion plan of airlines will be monitored

विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (DMEO), नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना (RCS) उड़ान के मूल्यांकन अध्ययन का समर्थन करने के लिए एक कंसल्टेंसी फर्म को काम पर रखने का प्रस्ताव जारी किया है।

इस मूल्यांकन अध्ययन का उद्देश्य हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास से संबंधित अंतराल और चुनौतियों की पहचान करना है। यह अध्यन उड़ान योजना (udaan Scheme) पर अनुसंधान और आर्थिक आउटलुक भी प्रदान करेगा।

उड़ान या “उड़े देश का आम नागरिक”, कम सेवा वाले हवाई मार्गों को जोड़ने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी योजना का हिस्सा है। यह सरकार का क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास कार्यक्रम है जो 2016 में शुरू किया गया था और 2017 में परिचालन में आया।

उड़ान योजना का मुख्य उद्देश्य नए रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना

उड़ान योजना का मुख्य उद्देश्य “नए रीजनल एयरपोर्ट का निर्माण, क्षेत्रीय मार्गों के लिए एयरलाइन सब्सिडी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए छोटे विमानों को शामिल करना है।

इस योजना को केंद्र, राज्य सरकारों, हवाईअड्डा संचालकों से मिलने वाली रियायतों और वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) के जरिये वित्तीय सहायता दी जाती है। सरकार का कहना था कि इस योजना से हवाई यात्रा अधिक किफायती होगा और भारत के समग्र आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा।

इस योजना के लिए हर साल बढ़ता है बजट आवंटन

उड़ान योजना के जरिये अब तक 156 एयरपोर्ट को जोड़ने वाले 954 मार्गों को जोड़ चुका है। इस योजना का लक्ष्य 2024 तक पूरे भारत में 100 से अधिक असेवित और कम सेवित वाले हवाई अड्डों, हेलीपोर्टों और जल हवाई अड्डों को 1000 से अधिक रीजनल मार्गों से जोड़ना है।

सरकार 2026 तक हवाई अड्डों, हेलीपोर्टों और जल हवाई अड्डों के जरिये 220 डेस्टिनेशंस को पूरा करने का भी लक्ष्य बना रही है।

इस योजना के लिए बजट आवंटन हर साल बढ़ता है। साल 2017-18 में इसका बजट 200.1 करोड़ रुपये था जो 2023-24 में बढ़कर 1244 करोड़ रुपये हो गया है।

बता दें कि RFP जुलाई की शुरुआत में जारी किया गया था, जिसमें ‘क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के मूल्यांकन अध्ययन’ की रूपरेखा दी गई थी। डीएमईओ योजना का मूल्यांकन करने के लिए तकनीकी सलाहकारों की तलाश कर रहा है।

First Published - July 10, 2023 | 5:35 PM IST

संबंधित पोस्ट