भारत

भारत की पहली प्राइवेट कंपनी हिसार में डीए40 एनजी ट्रेनिंग विमान बनाएगी, 2000 करोड़ तक होगा निवेश

हिसार में बनेगा ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, शक्ति एयरक्राफ्ट और डायमंड एयरक्राफ्ट की साझेदारी

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- March 11, 2025 | 10:35 PM IST

कोयम्बत्तूर की शक्ति एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री चीन की कंपनी वानफेंड एविएशन के स्वामित्व वाली डायमंड एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री के साथ संयुक्त उद्यम में हरियाणा के हिसार में डीए40 एनजी प्रशिक्षक विमान बनाने के लिए विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी।

शक्ति एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री के मुख्य कार्य अधिकारी वैभव डी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम वर्तमान में इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। अगले दो से तीन साल के दौरान जब इकाई का विस्तार होगा, हमारा कुल निवेश 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।’

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने शक्ति को भारत में प्रशिक्षण विमान बनाने वाली भारत की पहली निजी कंपनी बनने पर बधाई दी। शक्ति ने इस इकाई की स्थापना के लिए निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया। इस संयंत्र से एक इंजन, चार सीट वाले विमान डीए40 एनजी की पहली डिलीवरी मई में शुरू होनी है और अंततः इस संयंत्र में प्रति वर्ष 100 विमान बनाने की क्षमता होगी।

शक्ति एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने आज उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) को 200 प्रशिक्षक विमानों की आपूर्ति करने के लिए एरो क्लब ऑफ इंडिया (एसीआई) के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत एसीआई केंद्रीय एग्रीगेटर के रूप में काम करेगा, मांग का एकीकरण करेगा, विमान आवंटन का प्रबंधन करेगा और इन्हें एफटीओ को सौंपने की सुविधा प्रदान करेगा।

इस व्यवस्था के तहत शक्ति खास तौर पर एसीआई के लिए 200 विमान बनाएगी। अपने संयुक्त उद्यम के तहत इनमें से कम से कम 150 विमानों का उत्पादन हिसार वाली इकाई में किया जाएगा, जबकि शेष विमानों का निर्माण ऑस्ट्रिया स्थित डायमंड की इकाई में किया जाएगा।

First Published : March 11, 2025 | 10:35 PM IST