facebookmetapixel
ECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेट

आतंक पर भारत की कूटनीतिक जीत, TRF का नाम UNSC की रिपोर्ट में

इस रिपोर्ट में इस साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ की भूमिका का जिक्र है।

Last Updated- July 30, 2025 | 10:51 PM IST
Encounter in Kulgam

आतंकी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) का नाम पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक रिपोर्ट में आया है जो भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। इस रिपोर्ट में इस साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ की भूमिका का जिक्र है। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र के किसी दस्तावेज में टीआरएफ का जिक्र किया गया है। साथ ही, 2019 के बाद यह पहली बार है जब इस रिपोर्ट में लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान के किसी अन्य आतंकी समूह का नाम आया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि यूएनएससी की एनालिटिकल सपोर्ट ऐंड सैंक्शंस मॉनिटरिंग टीम की ताजा रिपोर्ट में भारत की मजबूत आतंकवाद विरोधी साख को दर्शाया गया है और इसे दुनिया भर के देशों से मान्यता मिली है। सूत्रों ने कहा कि यह यूएनएससी में भारत और समान विचारधारा वाले देशों के बीच निकट सहयोग का भी प्रतीक है।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के इसे हटाने के प्रयासों के बावजूद मॉनिटरिंग रिपोर्ट में टीआरएफ का नाम शामिल होना, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की संलिप्तता उजागर होती है और साथ ही आतंकवाद विरोधी मोर्चे पर संयुक्त राष्ट्र में भारत की विश्वसनीयता भी साबित होती है। यह घटनाक्रम विशेष  रूप से अहम है क्योंकि 1267 प्रतिबंध समिति के सभी फैसले, सुरक्षा परिषद के सदस्यों द्वारा आम सहमति से अपनाए जाते हैं जिनमें मॉनिटरिंग टीम की रिपोर्ट भी शामिल है।

यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति को आतंकवादियों, आतंकी समूहों और संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने का काम सौंपा गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने व्यापक और समन्वित प्रयास किए हैं और दिसंबर 2023 से यूएनएससी मॉनिटरिंग टीम को टीआरएफ और पाकिस्तान समर्थित अन्य आतंकी सहयोगियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। वर्ष 2024 में, दो बार विदेश मंत्रालय ने मॉनिटरिंग टीम को टीआरएफ की गतिविधियों और लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके संबंधों के बारे में जानकारी दी थी।

सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के नेतृत्व में एक अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल ने मई 2024 में न्यूयॉर्क में मॉनिटिरिंग टीम और संयुक्त राष्ट्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और टीआरएफ पर एक फाइल भी साझा की।

First Published - July 30, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट