भारत

भारतीय मिशन की सुरक्षा पर चिंता, भारत ने बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब किया

ढाका में चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों पर आपत्ति, भारत ने निष्पक्ष चुनाव की मांग दोहराई

Published by
भाषा   
Last Updated- December 18, 2025 | 7:51 AM IST

भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्ला को तलब करके ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कुछ चरमपंथी तत्त्वों की साजिश को लेकर विरोध दर्ज कराया। भारत ने बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और स्वतंत्र, निष्पक्ष व विश्वसनीय संसदीय चुनाव कराने की अपनी मांग को दोहराया। चुनाव 12 फरवरी को होने हैं।

मामले से परिचित लोगों के अनुसार, हामिदुल्ला को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और उन्हें एक औपचारिक राजनयिक नोटिस सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कुछ चरमपंथी तत्त्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग के आसपास विरोध प्रदर्शन करने की योजना की घोषणा के बाद भारत ने यह कार्रवाई की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि ‘बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्त्वों द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानी को भारत पूरी तरह खारिज करता है।’

हमीदुल्ला को तलब किए जाने के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो इन घटनाओं की गहन जांच की है और न ही इनके संबंध में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किए हैं।’

 

First Published : December 18, 2025 | 7:51 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)