भारत

मंगोलिया के यूरेनियम में भारत की रुचि, रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के बीच वार्ता, 10 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- October 14, 2025 | 10:26 PM IST

मंगोलिया के साथ रक्षा संबंध और मजबूत करने के लिए भारत ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह उलानबटोर में एक रक्षा अताशे नियुक्त करेगा। इसके अलावा मंगोलिया के सीमा सुरक्षा बलों के लिए नया क्षमता-निर्माण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों ने भूवैज्ञानिक खोज सहित 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मंगोलिया के विकास में दृढ़ और विश्वसनीय भागीदार रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने के लिए मंगोलिया के नागरिकों को मुफ्त ई-वीजा प्रदान करेगा।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने मंगोलिया में तेल की खोज करने वाली भारतीय कंपनियों, दुर्लभ खनिजों की खोज और अपने इस्पात उद्योग के लिए कोकिंग कोयला आयात करने पर चर्चा की। मंगोलिया में तांबा, सोना, लोहा और जस्ता के व्यापक भंडार हैं। इसने यूरेनियम के भंडार की भी खोज की है, जिसके लिए उसने एक फ्रांसीसी खनन कंपनी के साथ 1.6 अरब डॉलर का करार किया है।

अधिकारियों ने कहा कि भारत ने मंगोलिया से यूरेनियम आयात करने में अपनी रुचि का इजहार किया है। लेकिन, भारत को खनिजों और अन्य उत्पादों के आयात के मार्ग पर अभी भी काम किया जा रहा है, क्योंकि मंगोलिया चारों ओर से भूमि स्थल से ​घिरा देश है। इसके लिए भारत चीन के थ्यानचिन बंदरगाह और रूस में व्लादीवोस्तोक बंदरगाह जैसे दो विकल्पों पर विचार कर रहा है।

भारत और मंगोलिया राजनयिक संबंध स्थापित करने के 70 साल और रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश करने के 10 साल पूरे कर रहे हैं, जिस पर 2015 में मोदी की उलानबटोर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया को भारत की 1.7 अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन द्वारा समर्थित तेल रिफाइनरी परियोजना की बात की, जो इसकी ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, ‘यह विश्व स्तर पर भारत की सबसे बड़ी विकास साझेदारी परियोजना है, जिसमें 2,500 से अधिक भारतीय पेशेवर काम कर रहे हैं।’

बाद में दिन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पेरियासामी कुमारन ने कहा कि मंगोलिया से यह लंबे समय से अनुरोध किया जा रहा था कि भारत उलानबटोर में अपने दूतावास में एक स्थायी रक्षा अताशे नियुक्त करना चाहता है। उन्होंने कहा कि तेल रिफाइनरी परियोजना 2028 तक पूरी होने की संभावना है। चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर सोमवार को भारत आए मंगोलिया के राष्ट्रपति से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुलाकात की। भारत मंगोलिया के साथ ‘नोमेडिक एलीफेंट’ सैन्य अभ्यास करता है। इस साल जून में भी यह सैन्य अभ्यास किया गया था।

दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। मंगोलिया का प्रतिनि​धिमंडल अपने ऊन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय विशेषज्ञता की तलाश कर रहा है। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय हवाई सेवाओं की व्यवहार्यता पर भी चर्चा की। मंगोलिया ने अपनी एक कंपनी द्वारा भारत के लिए चार्टर्ड उड़ानों का प्रस्ताव रखा है। मोदी ने कहा कि भारत ने मंगोलिया के युवाओं के लिए कौशल विकास में अपने सहयोग को मजबूत किया है।

मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारा निजी क्षेत्र भी ऊर्जा, महत्त्वपूर्ण खनिजों, दुर्लभ-मृदा, डिजिटल, खनन, कृषि, डेरी और सहकारी समितियों जैसे क्षेत्रों में सहयोग की नई संभावनाएं टटोल रहा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मंगोलिया अंतरराष्ट्रीय मंचों में घनिष्ठ भागीदार के रूप में खड़े हैं। वे स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक का समर्थन करते हैं। अपने भाषण में मंगोलिया के राष्ट्रपति ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में भारत की अग्रणी भूमिका की सराहना की और विशेष रूप से भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का उल्लेख किया। मंगोलिया के इस गठबंधन का हिस्से बनने की संभावना है।

मीडिया को जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युगों पुराने बौद्ध धर्म से संबं​धित रिश्तों के कारण हमें आध्यात्मिक भाई-बहन भी कहा जाता है।’ मोदी ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल भगवान बुद्ध के दो महान शिष्यों- सारिपुत्र और मौद्गल्यायन के पवित्र अवशेष भारत से मंगोलिया भेजे जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद और मंगोलिया के अर्खंगई प्रांत के बीच आज हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन हमारे सांस्कृतिक संबंधों को नई दिशा देगा।’

First Published : October 14, 2025 | 10:21 PM IST