सरकार के ऊर्जा के मुख्य आयोजन इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) में 100 से ज्यादा देशों के 35,000 भागीदारों के शामिल होने की संभावना है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को कहा कि यह कार्यक्रम अगले साल फरवरी में गोवा में आयोजित होगा।
ओएनजीसी के इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम सेफ्टी, हेल्थ एनवायरमेंट मैनेजमेंट (आईपीएसएचएम) में देश के दक्षिणी राज्य में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में 350 प्रदर्शनी लगाने वालों, 400 वक्ताओं और 4,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम में ऊर्जा में बदलाव, भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा स्टेक, वैकल्पिक ईंधन का महत्त्व, ऊर्जा से संबंधित औद्योगीकरण पर स्थानीयकरण पर चर्चा होगी।