भारत

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चुनाव आयोग का अहम कदम, अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर किया बड़ा फैसला

चुनाव आयोग नीति के अनुसार, उन सभी अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है जो या तो अपने गृह जिले में तैनात थे या एक स्थान पर तीन साल पूरे कर चुके हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 12:31 PM IST

Lok Sabha Election 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। ये फैसला अधिकारिओ की ट्रांसफर पोस्टिंग को किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना है कि जिन अधिकारियों को 3 साल पूरा करने के बाद जिले से बाहर ट्रांसफर किया जाता है, उन्हें उसी संसदीय क्षेत्र के किसी अन्य जिले में तैनात नहीं किया जाए।

आयोग ने मौजूदा निर्देशों में खामियों को दूर करने के लिए ये फैसला सुनाया है, आयोग ने निर्देश दिया है कि, उन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर, जहां पर दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, अन्य राज्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अधिकारी जो जिले से बाहर ट्रांसफर किए गए हैं, उन्हें उसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तैनात नहीं किया जाए।

यह भी पढ़ें: Election Commission ने राज्यों को चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादलों की नीति पर दिए निर्देश

क्या कहती है आयोग की नीति

चुनाव आयोग नीति के अनुसार, उन सभी अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है जो या तो अपने गृह जिले में तैनात थे या एक स्थान पर तीन साल पूरे कर चुके हैं। इसमें वे अधिकारी शामिल हैं जो सीधे या पर्यवेक्षी क्षमता में किसी भी तरह से चुनाव कार्य से जुड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में, आयोग ने विभिन्न अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया था। इनमें राज्य में वरिष्ठ स्तर के पुलिस अधिकारियों भी शामिल थे।

First Published : February 26, 2024 | 12:31 PM IST