IIM Calcutta | Twitter
IIM आईआईएम कलकत्ता ने अपने दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के 58वें बैच के लिए 24 फरवरी को अंतिम प्लेसमेंट पूरा कर लिया। इस दौरान पूरे बैच के लिए 573 ऑफर मिले।
संस्थान ने एक बयान में कहा है कि यह प्लेसमेंट सीजन छात्रों को 35.07 लाख रुपये के औसत वार्षिक वेतन की पेशकश के साथ पूरा हुआ। इनमें शीर्ष 25 फीसदी पर्सेंटाइल (वेतन पेशकश के संदर्भ में) छात्रों को 50.86 लाख रुपये के वार्षिक औसत वेतन की पेशकश की गई।
परामर्श क्षेत्र में सर्वाधिक (232) नियुक्तियां हुईं, जिसके बाद वित्त क्षेत्र (86) का स्थान रहा। कुल भर्तियों में से दोनों क्षेत्रों की भागीदारी 55.5 फीसदी रही।
ए91 पार्टनर्स, बीएनपी पारिबा, फ्रैंकलिन टेंपलटन, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, मैक्वेरी ग्रुप, नोमूरा ने वित्तीय संस्थानों ने भाग लिया जबकि एक्सेंचर स्ट्रैटजी, बेन ऐंड कंपनी, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, कियर्नी और मैकिंजी ऐंड कंपनी जैसी परामर्श कंपनियां इस क्षेत्र की शीर्ष नियोक्ता बनी।
सेल्स ऐंड मार्केटिंग (52 ऑफर) और जनरल मैनेजमेंट (82 ऑफर) संयुक्त रूप से कुल नियुक्तियों का 23.4 फीसदी रहा। इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, वेदांत जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में शीर्ष नियोक्ताओं में शामिल हैं।
सॉफ्टवेयर सर्विसेज और ई-कॉमर्स ने करीब 18.2 फीसदी भर्तियां कीं। एमेजॉन, एडोबी, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, नावी, पेटीएम, सेल्सफोर्स, जोमैटो शीर्ष नियोक्ता थी।