facebookmetapixel
Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद

दिल्ली में भाजपा सत्ता में आई तो बंद नहीं होगी कोई कल्याणकारी योजना: PM Modi

PM मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है।

Last Updated- January 05, 2025 | 4:55 PM IST
PM Modi's rally in Delhi
PM Modi's rally in Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर केंद्र के साथ लड़कर एक दशक बर्बाद करने का आरोप लगाया और लोगों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय राजधानी को भविष्य का शहर बनाने के लिए भाजपा को एक मौका दें।

प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने पर कोई भी लोक कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी और भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को ‘‘आप-दा’’ करार दिया और कहा कि इसके सत्ता से हटने से ही राष्ट्रीय राजधानी में सुशासन का राज स्थापित होगा।

दिल्ली के रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का दिल जीतने का सबसे ‘‘स्वर्णिम अवसर’’ बताया और जनता से दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वह किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी (भाजपा) ही राष्ट्रीय राजधानी का विकास कर सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में भाजपा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं। मैं सभी उम्मीदवारों से भी कहूंगा कि दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर है। आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए।’’ मोदी ने कहा कि जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टि न हो और जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। यह तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है। ये ‘आप-दा’ वाले दिल्ली (विधानसभा) चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं।’’

मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है। उन्होंने कहा, ‘‘… ये कितने बड़े झूठे हैं…इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा ध्यान अपना शीशमहल बनवाने पर था।’’

मोदी ने कहा, ‘‘इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है… इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है।’’ मोदी ने कहा, ”जब दिल्ली में इस आपदा से निजात मिलेगी, तभी विकास का डबल इंजन आएगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र दिल्ली में राजमार्गों का विकास कर रहा है, मेट्रो नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, ‘नमो भारत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ शुरू कर रहा है और बड़े अस्पताल संचालित कर रहा है।

उन्होंने कहा, “हालांकि, जैसे ही आप मेट्रो स्टेशन से बाहर कदम रखते हैं, आपको गड्ढों वाली सड़कें, ओवरफ्लो सीवर और गंदगी दिखने लगती है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां ऑटो और कैब चालक भी लंबे ट्रैफिक जाम के कारण इन मार्गों पर जाने से मना कर देते हैं।”

मोदी ने आप सरकार पर यह डर फैलाने का भी आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार उसके द्वारा लागू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में आने पर भाजपा (सरकार) उन केंद्रीय योजनाओं को भी लागू करेगी, जिन्हें आप सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि आप की सरकार ने दिल्ली के लिए हर मौसम को ‘आप-दा’ काल बना दिया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली वालों की ऊर्जा, साल भर ‘आप-दा’ से ही निपटने में लगी रहती है। दिल्ली से ‘आप-दा’ हटेगी, तभी विकास का, सुशासन का डबल इंजन आएगा।”

First Published - January 5, 2025 | 4:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट