facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

Hyundai Creta EV: ICE इंजन, सिंगल पेडल ड्राइविंग, फीचर से लैस केबिन; जानिए नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में और क्या-क्या मिलेगा

नई Creta EV के इंटीरियर में ट्विन-स्क्रीन सेटअप के साथ नई टेक्नोलॉजी से लैस केबिन और ब्लू लिंक कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Last Updated- January 08, 2025 | 8:01 AM IST
Hyundai Creta EV
Hyundai की नई Creta EV | फोटो: Hyundai

Hyundai Creta EV: Hyundai 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई Creta इलेक्ट्रिक को पेश करने के लिए तैयार है। लेकिन कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इसके बारे में खुलासा करना शुरू कर दिया है, जिससे ग्राहकों को अंदाजा हो गया है कि नई Creta इलेक्ट्रिक अंदर से कैसी दिखेगी और इसमें क्या-क्या फीचर होंगे। नई Creta इलेक्ट्रिक इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) के साथ आएगी और इसके केबिन में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

नई Hyundai Creta इलेक्ट्रिक में Creta SUV वाला डैशबोर्ड दिया गया है, लेकिन सेंट्रल कंसोल के डिजाइन को चेंज किया गया है। इसमें नया कपहोल्डर और ड्राइव मोड के लिए रोटरी नॉब, ऑटो-होल्ड ब्रेक बटन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक नॉब जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसका स्टीयरिंग व्हील भी नया है, जो कि काफी हद तक Ioniq 5 जैसा दिखता है और इसी तरह, शिफ्ट-बाय-वायर गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंग कॉलम के दाईं ओर लगाया गया है। Hyundai Creta इलेक्ट्रिक व्हीकल-टू-लोड (V2L) टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें लैपटॉप और कैमरा जैसे गैजेट चार्ज करने के लिए पीछे की सीट के नीचे पावर सॉकेट दिया गया है।

सुविधा और टेक्नोलॉजी से भरपूर केबिन

जहां तक टेक्नोलॉजी और सुविधाओं की बात है, तो इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्विन-स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। इसमें Apple CarPlay और Android Auto, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम आठ-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा व्यू, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल 2 ADAS जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Creta EV के फुल-लोडेड एक्सीलेंस ट्रिम में चार्जिंग के लिए सिंगल-पैडल ड्राइविंग, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वॉयस कमांड और Hyundai की ब्लूलिंक इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे माध्यम से ड्राइवर को कार तक पहुंचने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करने में मदद मिलेगी।

शानदार डिजाइन और वैरिएंट

हम पहले से ही जानते हैं कि नई Creta Electric 10 बॉडी कलर ऑप्शन और चार वैरिएंट के साथ आएगी। बॉडी कलर ऑप्शन में आठ मोनोटोन और दो डुअल-टोन, साथ ही दो डुअल-टोन फिनिश शामिल होंगे। कार में नए प्लास्टिक एलिमेंट जोड़ा गया हैं जबकि बॉडी पैनल में कोई चेंज नहीं किया गया है।

इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, पियानो ब्लैक में फिनिश की गई फ्रंट ग्रिल के लिए नया ब्लैंक्ड-ऑफ लुक, पिक्सेल डिटेलिंग जो एयर-डैम एरिया तक फैली हुई है, और एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी है। अपडेटेड फ्रंट-एंड डिजाइन इसे रेगुलर मॉडल की तुलना में स्पोर्टियर लुक वाली Creta एन-लाइन के अनुरूप बनाता है। इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट को SUV के नोज पर रखा गया है।

बैटरी परफॉर्मेंस और रेंज

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक विकल्प होंगे: 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी। 42 kWh यूनिट ARAI-प्रमाणित 390 किमी की रेंज देगी जबकि बड़ी 51.4 kWh यूनिट या लॉन्ग-रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर 473 किमी की दूरी तय करेगी। लॉन्ग-रेंज Creta इलेक्ट्रिक 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसमें तीन ड्राइव मॉडल भी होंगे: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट।

Hyundai का कहना है कि नई Creta इलेक्ट्रिक को डीसी फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 58 मिनट लगते हैं। 11 किलोवाट एसी वॉलबॉक्स चार्जर को 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में चार घंटे लगेंगे।

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक स्पेक्स

रेंज: 473 किलोमीटर (51.4 kWh बैटरी पैक)

फ्रंट-ग्रिल में चार्जिंग पोर्ट

R17 (D=436.6 मिमी) एयरो अलॉय व्हील्स

58 मिनट (डीसी) में 10% से 80% चार्ज

0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार सिर्फ़ 7.9 सेकंड में

एयर फ्लो के लिए एक्टिव एयर फ्लैक्स

वन-पैडल ड्राइविंग के लिए i-पेडल टेक्नोलॉजी

सेक्योर एक्सेस के लिए डिजिटल की

First Published - January 8, 2025 | 7:55 AM IST

संबंधित पोस्ट