facebookmetapixel
Income Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका

Haryana portfolio allocation: मुख्यमंत्री सैनी ने गृह और वित्त अपने पास रखा, अनिल विज को मिला ऊर्जा और परिवहन विभाग का जिम्मा

सैनी ने गुरुवार को पंचकूला में एक भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें पीएम मोदी सहित NDA के कई नेता और राज्य भर से हजारों लोग शामिल हुए थे।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:55 AM IST
Allocation of departments in Haryana, Chief Minister Saini kept Home and Finance departments with himself मुख्यमंत्री सैनी ने गृह और वित्त अपने पास रखा, अनिल विज को मिला ऊर्जा और परिवहन विभाग का जिम्मा

Haryana portfolio allocation: हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद रविवार को मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह एवं वित्त सहित प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग का जिम्मा दिया गया है।

सैनी 12 विभागों का जिम्मा संभालेंगे। वह गृह एवं वित्त के अलावा योजना, आबकारी एवं कराधान, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, आपराधिक जांच, कानून एवं विधायी तथा आवास जैसे विभागों का प्रभार संभालेंगे।

मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह विभाग का कार्यभार संभालने वाले विज को अब ऊर्जा और परिवहन के अलावा श्रम विभाग का भी प्रभार दिया गया है। देर रात जारी एक सरकारी आदेश में बताया गया कि खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में विज के पास रहा स्वास्थ्य विभाग अब आरती सिंह राव को आवंटित किया गया है, जो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों का भी जिम्मा संभालेंगी।

सैनी (54) ने गुरुवार को पंचकूला में एक भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता और राज्य भर से हजारों लोग शामिल हुए थे। सैनी के अलावा दो महिलाओं समेत 13 विधायकों ने शपथ ली थी।

Also read: Police Commemoration Day: अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी

राव नरबीर सिंह को उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा मिला है। विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं जबकि अरविंद शर्मा जेल और सहकारिता विभाग का जिम्मा संभालेंगे।

श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का जिम्मा संभालेंगे जबकि रणबीर गंगवा को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आवंटित किया गया है। कृष्ण कुमार बेदी के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है जबकि श्रुति चौधरी के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार होगा।

अन्य मंत्रियों में कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग आवंटित किए गए हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता तथा खेल विभाग का प्रभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित किए हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 90 में से 48 सीट पर जीत हासिल की।

First Published - October 21, 2024 | 9:55 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट